9 वर्ष के बीजेपी कार्यकाल में बदला देश का कायाकल्प

KHABAR MAHOBA News9 वर्षों में देश का कायाकल्प हुआ: लाखन सिंह राजपूत

कुलपहाड़( महोबा) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत चरखारी विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कुलपहाड़ के साईं पैलेस में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंउत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एमएलसी विधायक जितेंद्र सिंह सेंगर ने की, राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत देश का पिछले 9 वर्षों में ना सिर्फ कायाकल्प किया बल्कि प्रत्येक भारत के नागरिक के मन में आत्मविश्वास जगाने का काम किया।नई पीढ़ी को उन्होंने आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया वह धरातल पर दिखाई दे रहा है। दो लाख से ज्यादा स्टार्टअप उत्तर प्रदेश में शुरू किए गए, हर क्षेत्र में विकास होता दिख रहा है इसका जीता जागता उदाहरण बुंदेलखंड क्षेत्र है इस पिछड़े क्षेत्र को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, टूरिज्म डेवलपमेंट के माध्यम से सरकार ने अगड़ों की गिनती में ला खड़ा किया है, सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण, किसान सम्मान निधि, युवाओं के लिए कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेक इन इंडिया सहित अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं जनता को दी हैं! उक्त बैठक में महा संपर्क अभियान संयोजक जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि राजेश सेन क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कार्यकम संयोजक नरेश राजपूत जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, जे0 पी0 अनुरागी जी जिला पंचायत अध्यक्ष, कौशल सोनी क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, युवा मोर्चा संदीप तिवारी,अल्पसंख्य मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप जेन , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विभा पुरवार जी,अनुसूचित मोर्चा रामस्वरूप श्रीवास जी, गंगा चरण राजपूत , किशन मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, कुलपहाड चेयरमैन वैभव अररिया, मानवेंद्र , संचालन विनोद कुशवाहा जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा ने किया।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post