खाकी की आड़ में चल रही कालाबाजारी…..!!!

किसानों को डरा धमकाकर खाकी वर्दी धारी.., सरकारी पुलिस जीप (थाना पनवाड़ी) में खाद को भर कर ऊंचे दामों में बेचकर पुलिस कर रहे अपनी जेबें गर्म….!!
किसानों को आधार कार्ड पर दी जा रही 2 बोरी, जबकि साहब के नुमाइंदों को नहीं देना कोई सर्टिफिकेट…!!!
पुलिस प्रशासन की भ्रष्ट करतूत से किसानों में आक्रोश….!!
किसानों को सुबह से ही घंटों लाइन लगाकर टोकन नंबर मिलता है तो वहीं खाकी वर्दी की धमक से सीधे मनचाहा वरदान मिलता है…!!
खाकी की इस करतूत पर प्रशासन मौन….!!
मामला जनपद महोबा के थाना क्षेत्र पनवाड़ी से सामने आया है जहां ग्राम पंचायत भरवारा में स्थित प्रधानमंत्री जन उर्वरक केन्द्र पर खरीफ़ फ़सल के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही, तो दूसरी ओर पुलिस के अधिकारियों को ऊंचे दाम कमाने का मौका मिल गया है…
किसानों को जहां सुबह से लाइन लगाकर घंटों इन्तजार करना पड़ता है तब जाकर कहीं आधार कार्ड के पहचान पर 2 बोरी खाद प्राप्त होती है जबकि वर्दी वाले साहब आनन फानन में आकर सचिव साहब पर रौब जमा कर मनचाहा वरदान प्राप्त कर लेते हैं…


किसान भी लाचार हो कर साहब की ओर ललचाई नज़रों से देखते रहते हैं…
पुलिस प्रशासन की इस काले कारनामों को कैमरे में कैद हुए देख साहब किसानों को ही उल्टा डराने धमकाने लगे और जेल में डालने की भी धमकी दे डाली…
साहब के वर्दी धारी लोग अपनी सरकारी पुलिस जीप पनवाड़ी थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी में 10 15 बोरी भर कर ब्लैक में सप्लाई करने लगी….
जबकि जिले के ईमानदार अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं और कुम्भकरणी नींद में सो रहे हैं….!!!


ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *