Mahoba News तेरहवीं के दिन मातम में बदली खुशियां नामजद आरोपियों को पकड़ा।

महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां पिता की तेरहवीं के कार्यक्रम के दौरान पुत्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक के चाचा सहित परिवार के पांच अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता–पुत्र की महज 13 दिनों के भीतर हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं गांव में भय और सन्नाटे का माहौल है।

तेरहवीं के दिन मातम में बदली खुशियां

थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम लेवा निवासी सुंदरलाल पुत्र प्यारेलाल खंगार के अनुसार, उनके छोटे भाई स्वर्गीय रामकृपाल का निधन कुछ दिन पूर्व हुआ था। 19 जनवरी को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम घर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और गांव के लोग शामिल थे। घर में श्रद्धांजलि के बाद भोजन-प्रसाद का आयोजन चल रहा था और माहौल सामान्य था।

मंदिर के पास शुरू हुआ विवाद

देर शाम करीब आठ बजे गांव से लगभग 400 मीटर दूर शंकर जी के मंदिर के पास चौराहे पर गांव के ही अजय सिंह यादव और उसका साथी साहब सिंह (निवासी ग्राम कनेरा, थाना चरखारी) अपने छह से सात साथियों के साथ खड़े होकर गालियां दे रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी युवक नशे की हालत में थे। इस पर स्व. रामकृपाल के पुत्र 22 वर्षीय विकास और अनिल ने उन्हें गालियां देने से मना किया।

विरोध बना हिंसक झगड़े की वजह

गालियां देने से रोकने पर आरोपित युवकों ने विवाद शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि आरोपितों ने अपने पास रखे चाकुओं से हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए विकास के चाचा सुंदरलाल, उसका भाई आकाश, बाबू, सुरजन और अजय पुत्र कमलेश (निवासी ग्राम जिजौरा, थाना ओरछा, मध्यप्रदेश) मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और सभी पर चाकुओं से हमला कर दिया।

विकास की मौके पर ही मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहब सिंह ने विकास पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। विकास के सीने, गर्दन और पेट में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अनिल को भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपितों की बुलेट मोटरसाइकिल और चाकू छीन लिए।

अस्पताल पहुंचते ही टूट गई उम्मीद

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल महोबा भिजवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस बल तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मंगलवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा और लोग सहमे हुए नजर आए। पिता की तेरहवीं के दिन पुत्र की हत्या से पूरा गांव शोक में डूबा है। परिवार की महिलाएं और बुजुर्ग बदहवास हैं।

मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

थानाध्यक्ष अजनर सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल की तहरीर पर अजय सिंह यादव और साहब सिंह सहित छह से सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और नशाखोरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धा और शांति के माहौल में आयोजित तेरहवीं जैसे धार्मिक कार्यक्रम में हुई इस वारदात ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन पर अब जल्द कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का दबाव बढ़ गया है।

UPDATE – थानाध्यक्ष अजनर सुभाषचंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को मवइया पुलिया के पास से नामजद आरोपी अजय यादव और साहब सिंह को पकड़ा। उन्होंने हत्या की बात स्वीकारी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी साहब सिंह की निशानदेही पर खेत से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Scroll to Top