Mahoba News महोबा में आदमखोर लकड़बग्घे का कहर

महोबा | कबरई

चरवाहे पर जानलेवा हमला, रेस्क्यू के दौरान वनकर्मी भी गंभीर घायल

महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र में आदमखोर लकड़बग्घे की दहशत से ग्रामीण सहमे हुए हैं। गंज गांव के जंगल में बकरी चराने गए एक ग्रामीण चरवाहे पर लकड़बग्घे ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालत नाजुक होने पर घायल को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना के बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव से सटे जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब रेस्क्यू में शामिल एक प्राइवेट वनकर्मी पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। हमले में वनकर्मी प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य वनकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लाठियों और शोर-शराबे के सहारे उन्हें लकड़बग्घे के चंगुल से छुड़ाया। घायल वनकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह लकड़बग्घा पिछले कई दिनों से इलाके में देखा जा रहा था और इसकी सूचना पहले भी वन विभाग को दी गई थी। लगातार हो रहे हमलों से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। रेस्क्यू के दौरान वनकर्मी के घायल होने के बाद विभाग की सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सुरेश कुमार के अनुसार, घायल चरवाहे की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है, जबकि घायल वनकर्मी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे इलाके में सर्च व कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर चुकी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top