Breaking NEWS
Wed. Mar 12th, 2025

चरखारी के ग्राम पंचायत जरौली में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन

चरखारी के ग्राम पंचायत जरौली में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन..……केन्द्र व राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं को आम जनमानस से रूबरू करवाते भाजपा कार्यकर्ता..….देश व प्रदेश के कोने कोने में हो रही योगी-मोदी के कारनामों की प्रसंशा..….डबल इंजन सरकार में निरंतर हो रहा देश व प्रदेश का अनवरत विकास.….…यूं तो डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए एवं सुनते हुए आम जनमानस थकते नहीं, क्योंकि #जो होता है वही तो दिखता है “आज मोदी राज में देश में चहुं मुखी विकास देखने को मिल रहा है, “मोदी है तो मुमकिन है” बस यही कार्यशैली से ओतप्रोत भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कामों की गिनती गिनाई जा रहीं हैं….!!तो वहीं कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि सांसद महोदय और भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष भी ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रहे हैं और आम जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं……..

लोगों के बीच जाकर समस्याओं को सुलझाने और “सब का साथ सब का विकास के साथ सब का विस्वास जीतने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है…..

बुन्देलखण्ड के सूखा प्रभावित क्षेत्रों की सिंचाई हेतु उचित व्यवस्था का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने पास कर बजट पास कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाकर चुनावी रण में सोने पर सुहागा हो जाएगा……तो वहीं जातिवाद पर राजनीति करने वाले प्रतिद्वंद्वियों के मुंह पर कालिख सी पुत गई……..!!अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर मोदी का जलवा लाजवाब है,विश्व का कोई भी नेता हो मोदी के सामने उसका कद छोटा दिखता है….वहीं विश्व पटल पर तिरंगे को सम्मान मिलना बड़े गर्व का विषय है, अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में आज भारत देश विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में पांचवें स्थान पर आना गर्व का विषय है…….इन्हीं सब खूबियों को जमीनी शक्ल देने का भरसक प्रयास चल रहा है…

ऐसा ही कार्यक्रम महोबा जनपद के विकासखण्ड चरखारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जरौली में किया गया, यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन हुआ और जनप्रतिनिधियों ने आम जनमानस को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया और जनता की समस्याओं को सुलझाने और देश के विकास में सहायक बनकर योगदान देने की अपील की…..!!!

यह कार्यक्रम ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सदस्य की टीम ने सम्पन्न कराया….वहीं पर ग्राम के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री महेन्द्र गुरुदेव के पुत्र प्रियांशु गुरुदेव के साथ उनके अनुज शिवांशु गुरुदेव ने जनप्रतिनिधियों को अपने घर पर जलपान कराकर “अतिथि देवो भव: ” की परम्परा में चार चांद लगा दिए….….¡¡¡

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post