अज्ञात लोगों ने चोरी को दिया अंजाम, पुलिस प्रशासन नाकाम,…
मामला जनपद महोबा कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलखी का है जहां पर 28 अप्रैल 2022 को रात 12:00 बजे चोरों ने गौशाला में लगी सौर ऊर्जा प्लेटो की चोरी तथा बैटरी ले जाने की फुल प्लानिंग की।
घटना 28 अप्रैल 2022 की रात 12:00 बजे की है जहां पर गौशाला प्रांगण में लगे लाइट की बैटरी की चोरी करने पहुंचे कुछ चोरों ने शोर शराबा सुनते ही घटनास्थल पर दो मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
गौशाला का चौकीदार निजी कार्य से बाहर गया था और उसके बदले दूसरा व्यक्ति रात्रि में पहरा दे रहा था तभी रात्रि में चोरों ने घुसपैठ की और चोरी को अंजाम देने लगे सौर ऊर्जा प्लेटों और बैटरी की खटपट से नियुक्त चौकीदार जागा और प्रधान प्रतिनिधि को दूरभाष यंत्र द्वारा सूचना दी मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि श्री केदारनाथ राजपूत जी एवं साथी गणों के पहुंचने के उपरांत चोर भाग खड़े हुए एवं चोरों का पीछा किया चोर अपनी बाइकों को झाड़ियों में छुपा कर भाग खड़े हुए जिसे ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर कोतवाली श्रीनगर में तहरीर देते हुए पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया।
पुलिस प्रशासन अभी भी चोरों को खोज कर उचित कार्रवाई करने में नाकाम रही
KHABAR MAHOBA News