Breaking NEWS
Sat. Apr 26th, 2025

अनशनकारी मर रहे भ्रष्टाचारीयों पर कोई कार्यवाही नही

महोबा में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा 

सूत्रो के अनुसार खबर ग्राम जातौरा, और नटर्रा ब्लाक चरखारी जिला महोबा से, ग्राम विकास अधिकारी सादाब खान शौचालय और आवास में 20 से 30 प्रतिशत खुलेआम मांग रहे हैं, महोबा में सचिव मनमानी कर ग्रामीणो को लूट रहे, गरीब जनता परेशान है मोदी, योगी सरकार की हर योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढाया जा रहा है, शिकायत करने पर जांच का हवाला दे उच्च मुंह फेर लेते, हालात जस के तस, लूट मची है हमारे जिले में, विभागीय कर्मी अपराधियों के भाँति लूट रहे, महोबा जिले के हालात बत से बत्तर 

 पूरा जिला भ्रष्टाचार की चपेट में

सम्पूर्ण साक्क्ष फिर भी जांच, जांच का आसय और भ्रष्टाचार कार्यवाही के नाम सब शून्य 

सूत्रों के अनुसार विडियो कुछ समय पूर्व का, पर भ्रष्टाचार में अंकुश नहीं 

अब देखना यह कि जिले के उच्च कुम्भकरणीय निंद्रा से जागते, या चोर चोर मौसेरे भाई 

अनशनकारी मर रहे भ्रष्टाचारीयों पर कोई कार्यवाही नही 

आज अनशन का पांचवां दिन,

आज भूख हड़ताल अनशन स्थल पर भारतीय किसान यूनियन भानू के चित्रकूट मंडल अध्यक्ष यूवा श्री जीतेन्द्र सिंह ,श्री जगभान सिंह जिला अध्यक्ष महोबा,श्याम बहादुर यादव मंडल उपाध्यक्ष , सपा जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव महोबा , छतरपुर जिले के नौगांव नगर से करणी सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों एवं किसानों ने पहुंच कर उपस्थिति दर्ज कराई और इस किसानों एवं ग्रामीणों की लड़ाई को आर पार और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होने के बाद ही समाप्त करने की बात कही ।

जिला प्रमुख महासचिव यूवा भारतीय किसान यूनियन भानू महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *