उप जिलाधिकारी ने किया एंचाना, खरेला और गुढ़ा की सहकारी समितियों का निरीक्षण
चरखारी (महोबा) चरखारी में खाद की समस्या एवं कालाबाजारी को लेकर किसानों द्वारा किए गए सड़क जाम को लेकर प्रशासन ने अपना तरीका बदल दिया है।
खाद की मारामारी को लेकर हुए सड़क जाम को देखते हुए किसानों की परेशानियों को समझते हुए उप जिलाधिकारी पियूष जायसवाल ने किसानों की समस्या के निराकरण के लिए चरखारी तहसील की समितियों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है ।जिससे खाद वितरण में हो रही गड़बड़ी को सुधारा जा सके और किसानों को खाद आसानी से उनके गांव में उपलब्ध हो सके। उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल चरखारी ने किसानों की समस्या को समझाते हुए एचाना ,गुढ़ा, खरेला की समितियों पर जाकर उनका रजिस्टर चेक किया और उनके स्टाक पर भी नजर डाली ।समितियों के बाहर खड़े किसानों से उप जिलाधिकारी चरखारी ने बात करके उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया । साथ ही यह भी कहा कि सभी को समय रहते खाद की उपलब्धता कराई जाएगी। सरकार के भी ऐसे निर्देश है कि जहां भी गड़बड़ियां हो रही है उन्हें शीघ्र ही गंभीरता के साथ सुलझाया जाए। जिससे किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके।
टीकाकरण के लिऐ आमंत्रण
महोबा जिले के नए डीएम ने कोविड19टीकाकरण_क्लस्टर_2_अभियान के अंतर्गत चाँद कुंवर विद्यालय, पान मंडी महोबा में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया गया। लोगों को फोन करके टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
कोविड टीकाकरण से वंचित लोग अपना टीका जरूर लगवाएं।