उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान

मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया जागरुक

महोबा – महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन के रोंकथाम हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान *मिशन शक्ति फेज-3.0* के तहत पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर गठित एण्टी रोमियो टीम द्वारा जागरुकता अभियान के तहत रामकथा मार्ग अवस्थित मूंगफली की मील में महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी समस्यायों के बारे में जाना गया तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा मौजूद व्यक्तियों से भी महिलाओं एवं बालिकाओं को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।

जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि आपको अगर कोई भी परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्क’ में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से बिना डरे हुये अपनी बात पूरी गोपनीयता के साथ कर सकती हैं जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जायेगा इसके साथ ही टीमों द्वारा अन्य हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकालीन सेवा यूपी – 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108, साइबर अपराध हेल्पलाइन- 155260 एवं महिला कानूनों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *