KHABAR MAHOBA News
चरखारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौवर्रा ब्लाक जैतपुर के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को लागू कराने का पूरा प्रयास करूंगा । विधायक जितेंद्र सिंह सेंगर
जैतपुर बेलाताल जनपद महोबा 26 अक्टूबर 2022
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के नेता डॉ राकेश मिश्रा के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री गणेश प्रसाद मिश्र की छठी पुण्यतिथि पर ग्राम धवर्रा थाना अजनर जनपद महोबा में क्षेत्रवासियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने तथा कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम नई दिल्ली से आकर जाँच व इलाज देने जा रही है वह बहुत बढ़ाने का काम है इसके लिए मैं अपनी ओर से और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामना देता हूं इस प्रकार से सामाजिक कार्यों से छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिलता है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की जो योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में प्रभाव सील है उनका लाभ ग्राम और ग्रामीणों को मिलना चाहिए उसके लिए मेरा प्रयास लगातार रहेगा महोबा जिला प्रशासन इस गांव के विकास के लिए हमेशा अपनी भूमिका निभाकर जन सेवा करता है । गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
उपरोक्त विचार उत्तर प्रदेश विधानमंडल के महोबा क्षेत्र के सदस्य विधायक श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने श्रद्धांजलि समारोह के बाद अपने विचार रखते हुए कहा इस अवसर पर उन्होंने जो इस मानव सेवा कल्याण में लगे सभी डॉक्टर्स कर्मचारी समाजसेवी पत्रकार और आयोजन समिति के प्रति कृतज्ञता जाहिर की ।
पंडित श्री गणेश प्रसाद मिश्र न्याय संस्था अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा ने नेत्र शिविर नाक कान गला उपचार शिविर लगाकर आसपास के सैकड़ों लोगों को लाभ दिया है इसकी सराहना की जाना चाहिए । डॉ राकेश मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारे विधायक श्री जितेंद्र सिंह सेंगर का पुष्पमाला से स्वागत और वस्त्र दान और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इस अवसर पर मंच पर बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड को सामाजिक सेवा काम करने के लिए डॉ राकेश मिश्रा पूर्व विधायक श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक आयोजन समिति तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों के बीच स्मृति चिन्ह साहित्य सामग्री तथा भगवान धन्वंतरि की प्रतिभा और वस्त्र दान कर सम्मान किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा