कर्ज में डूबे किसान ने, फसल नष्ट होते देख, फांसी लगाकर की आत्महत्या

KHABAR MAHOBA News
भारत एक कृषि प्रधान देश है, भारत की ज्यादातर भूमि पर किसानों द्वारा अनाज उगाकर देश की जनता का भरण पोषण किया जाता है….!!!!!

तभी तो हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था…!!!!!

किन्तु आज के समय में वही अन्न दाता दर दर की ठोकरें खाता फिरता है…!!!!!

देश की जनता का भरण पोषण करने वाले अन्न दाता अब अपने परिवार का गुजारा भी करने में विफल साबित हो रहे हैं…!!!

आज के औद्योगीकरण एवं निजीकरण के कारण किसानों के हितैषी भी अब सीमित मात्रा में रह गए हैं…!!!

आज का अन्न दाता अपने परिवार को पालने के लिए मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा है…

और फिर भी कर्ज तले डूबा हुआ है क्योंकि सरकार की नीतियों के कारण ही किसान का बेटा सरकारी नौकरी नहीं कर पा रहा है….!!!

गरीब मजदूर किसान आखिर करे भी तो क्या…?????

क्योंकि कभी सूखा अकाल पड़ जाता है तो कभी अति वृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाती है…

और आखिर कार किसान कर्ज उठाता ही चला जाता है..

फिर कर्ज दारों के ताने, जवान बेटी की शादी आदि इन खयालों में डूबा हुआ दिन काटता है और फिर उसे याद आती है एक साधारण सी तरकीब…., “आत्महत्या”…!!!!!!

आत्महत्या ही वो साधन है जिस कारण वह सारी उलझनों से छुटकारा पा सकता है और वह गरीब मजदूर किसान करता भी वही है…!!!!!

ऐसा ही मामला जनपद महोबा के कोतवाली चरखारी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत स्वासा माफ़ का है….

जहाँ पर एक बुजुर्ग गरीब किसान ने आत्महत्या कर ली…!!!!!

स्वासा माफ़ के निवासी वनमाली पुत्र विन्द्रावन (उम्र लगभग 60 वर्ष) ने फसल नष्ट होने से आहत होकर आत्महत्या कर ली…..

क्योंकि वनमाली नामक व्यक्ति अत्यंत गरीब मजदूर किसान था जो आत्मसंयम से परिपूर्ण, स्वाभिमानी व्यक्ति था….!!!

कई वर्षों से लगातार फसल नष्ट होती रहती थी, कभी सूखे की चपेट से तो कभी अति वृष्टि की मार से….

कुदरत के कहर से आखिर कौन बच सकता है, कुदरत ने ऐसा कहर ढाया कि कर्ज में डूबे किसान वनमाली ने आत्महत्या ही कर ली….!!!
ओर कुदरत के कहर से लड़ता किसान तो दूसरी ओर गौवंश का आक्रामक स्वभाव….!!!!!

इन सभी कारणों के चलते स्वासा माफ़ के वनमाली यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, …

मौके पर पहंचे पुलिस बल ने (चौंकी इंचार्ज सूपा हरिभजन गौतम एवं टीम ने) शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया….!!!!!!!

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

नीरज राजपूत (मुख्य संपादक खबर महोबा) संपर्क सूत्र- 8009072450,9695981028

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *