कलमकारों को रिश्वत से न खरीद सकने पर कोटेदार ने रचा फिल्मी षड्यंत्र

KHABAR MAHOBA News

 खबर चलाई जाने से बौखलाया कोटेदार रिपोर्टर को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा।

बताते चलें मामला ग्राम सुगिरा तहसील कुलपहाड़ जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है जहां कुछ मीडिया कर्मी राशन की शिकायत को लेकर ग्राम सुगिरा गए हुए थे तथा एविडेंसो के आधार पर खबर भी प्रसारित की गई जिसमें कोटेदार पर माह जुलाई व माह अगस्त के राशन वितरण करने सहित झगड़ालू एवं मनमानी प्रवर्ती इत्यादि कई आरोप ग्रामीणों ने लगाए थे जिसके लिए मीडियाकर्मियों ने कोटेदार को अपनी सफाई देने एवं कैमरे पर स्टेटमेंट हेतु आपूर्ति विभाग स्थित कार्यालय कुलपहाड़ तहसील बुलाया था। जिसका ऑडियो क्लिप बनाकर कोटेदार अपने को फंसता देख उल्टा रिपोर्टरों को रिश्वत का हवाला देकर गलत अर्थ निकलवा कर ऑडियो क्लिप वायरल करवा दिया। जबकि यह मामला आपूर्ति विभाग की कर्मचारी वर्ग एवं अधिकारी वर्ग के संज्ञान में था जिसकी पुष्टि के लिए खुद मीडिया कर्मी आपूर्ति विभाग स्वयं जाकर तस्दीक करने गए थे की जुलाई एवं अगस्त माह का राशन कार्ड धारकों को क्यों नहीं मिला जिस पर आपूर्ति विभाग ने यह भी स्वीकारा था की उपरोक्त गांव में दो कोटेदार हैं जिसमें एक कोटेदार के पास में अगस्त माह का राशन पहुंच चुका है तथा एक कोटेदार जो पत्रकारों को बदनाम करने की साजिश रच रहा है के यहां अगस्त माह का राशन नहीं आया जिस पर आपूर्ति विभाग से सूची भी मांगी गई थी जिसपर विभागीय कर्मचारियों ने सूची दिखाते हुए एवं पढ़ लेने को कहा था लेकिन इस स्क्रीन शॉट नहीं लेने दिया गया ना ऑन कैमरा बात की गई। जब कोई रिपोर्टर सच्चाई से रिपोर्टिंग करता है तो ऐसे मामले मैं विभागीय अधिकारी मौन क्यों बैठ जाते हैं आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट जिसमें हमारे सी न्यूज़ रिपोर्टर ने कोटेदार के षड्यंत्र का खंडन करते हुए ऑडियो सहित अपना पक्ष प्रस्तुत किया है देखते हैं संबंधित विभाग उक्त कोटेदार पर क्या कार्यवाही करता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा
नीरज राजपूत, ब्यूरो चीफ
8009072450,9695981028

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *