महोबा से कवरेज के दौरान तीन पत्रकारों पर हुई अभद्रता व बदतमीजी पर अनेकों संघ के पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज
बताते चलें मामला ग्राम पंचायत गुड़ा विकासखंड चरखारी कोतवाली चरखारी जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है जहां हमारे सी न्यूज़ चैनल के दो पत्रकार व एक पत्रकार tv1 इंडिया चैनल से महोबा जनपद में सर्दी व ठंड बढ़ की वजह से गौशालाओं में हो रही मौतों व व्यवस्थाओं को देखने दिनांक 22,12, 2021 को ग्राम गुड़ा गौशाला गए हुए थे जहां कई अनियमितताएं पाई गई थी इस बात को लेकर जब ग्राम प्रधान से जानकारी चाहि तो ग्राम प्रधान के ही सामने प्रधान प्रतिनिधि प्रेम नारायण राजपूत जो पूर्व प्रधान भी रहा है ने अमर्यादित एवं अशोभनीय तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया था इस बात को लेकर कई पत्रकारों ने एक साथ मिलकर कोतवाली चरखारी एवं सीओ चरखारी तथा एसडीएम चरखारी को लिखित प्रार्थना पत्र व ज्ञापन दिया था लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैया के कारण तथा ग्राम गुड़ा के दबंग प्रधान प्रतिनिधि प्रेम नारायण राजपूत को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई ठोस कदम पुलिस द्वारा नहीं उठाया गया था इस बात को लेकर आज कई संगठनों के खासकर मानव सेवा संस्था एवं स्थानीय पत्रकारों ने एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्रकारों पर जनपद में हो रहे उत्पीड़न को लेकर अपनी बात सीओ चरखारी से रखी । एवं महोबा जिला प्रशासन को सामूहिक रूप से अवगत कराया गया तथा यह बात भी रखी कि अगर जनपद में कोई पत्रकार सच्चाई की राह पर कवरेज करने जाता है तो ऐसी घटना पुनः ना हो ना ही इसकी पुनरावृत्ति हो। इसके लिए ठोस कदम पुलिस द्वारा उठाना चाहिए क्योंकि यह सच्चाई की राह पर चलने वाले पत्रकारों के विषय में बहुत बड़ी महत्वता रखता है अगर पत्रकारों का इसी प्रकार उत्पीड़न होता रहा तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है कि इन दबंग प्रधानों की वजह से ग्रामों में जाने से पत्रकार बंधु कतराने लगेंगे। पत्रकारों की मांग है कि जब माननीय आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट किया है पत्रकारों से अभद्रता करने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा एवं उचित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा यह सब हवा-हवाई है अगर हवा हवाई नहीं है तो जिला प्रशासन ऐसे मुद्दों पर तत्कालीन कार्यवाही क्यों नहीं करता पत्रकारों ने स्पष्ट करते हुए यह भी अवगत कराया अगर ऐसा नहीं होता है तो जनपद में कई पत्रकार संघ एवं स्थानीय पत्रकार धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिससे शांति भंग होने की आशंका है इसलिए इसका पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन पर रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती जी प्रसाद सोनी पदाधिकारियों में सूरजभान सोनी जी, अकील खान जी, अरविंद कुमार अनुरागी जी, हेमंत कुमार, दिनेश राजपूत, सुरेंद्र कुमार निराला, जयपाल वर्मा, आशीष विश्वकर्मा, जतन यादव सहित मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल राठौर जी एवं ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष यूनुस खान जी व पदाधिकारी युसूफ खान हाई कोर्ट वकील साहब एवं महोबा जनपद में सक्रिय पत्रकार,धर्मेंद्र कुमार जी व जितेंद्र कुमार , एवं डिप्लोमा धारक रवि करन पत्रकार सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।
आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट
सुरेंद्र कुमार निराला की रिपोर्ट