गाजे बाजे के साथ स्वागत किया
पनवाड़ी महोबा। चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपने चुनाव प्रचार के लिए गांव गांव जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया। जिस गांव में चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत पहुंचे वहां की जनता ने गाजे बाजे के साथ, उनका स्वागत किया।
आज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम महुआ में जनसंपर्क किया, उनके पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा लोगों ने उनका भव्य स्वागत फूल मालाओं तथा बैंड बाजे के साथ किया। लोगों को लगता है, की चरखारी विधानसभा की जनता का सबसे ज्यादा रुझान चरखारी विधायक बृजभूषण की ओर है, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत जनता तथा गरीब असहाय लोगों से सीधा संपर्क रखते हैं जो लोगों मैं चर्चा का विषय बना है।
चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने लोगों के बीच जाकर कहा कि यदि सरकार में दोबारा वह आते हैं, तो इस बार किसानों को खेत खेत पर बिजली दिलवाने का काम करेंगे। जिससे किसानों राहत मिल सके। पनवाड़ी में नगर भ्रमण किया और कई जगह पर पनवाड़ी नगर में माननीय विधायक जी का तुला दान किया गया मेन बाजार पनवाड़ी में भव्य स्वागत राम लखन सोनी पत्रकार द्वारा किया गया।
भारी भरकम काफिले के साथ विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया महोबा के भाजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ दिग्विजय दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी पनवाड़ी मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा पनवाड़ी प्रधान संजय दुबे अनुज तिवारी अंजुल सक्सेना परमेशीदयाल राजपूत मनोज राजपूत आदि सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।