चोरों ने रात के अंधेरे में पत्रकार के घर बोला धाबा,झोंका फायर,दो गंभीर रूप से घायल।
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद एक के बाद एक घटना को दे रहे अंजाम।
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल।
कुछ दिनों पहले कुलपहाड़ के पेट्रोल पंप के सामने हुई थी चोरी और उसके बाद कल मुड़ारी में हुई।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जिम्मेदारों पर उठ रहे हैं सवालिया निशान
आखिर क्यों नाकाम है जिम्मेदार चोरों के मंसूबों को फेल करने में।
रात के अंधेरे में चोरों ने पत्रकार श्याम जी के मकान में बोला धाबा और झोंका फायर,2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। ज्ञात हो कि कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से अब यह स्पष्ट होता है कि कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही कुलपहाड़ के सर्राफा व्यापारी के घर हुई थी चोरी और कल मुडारी में और आज कुलपहाड़ क्षेत्र के ही पनवाड़ी के अग्निहोत्री पुरा में चोरों ने पत्रकार के घर रात के अंधेरे में धावा बोला।बता दें कि जब शिकायत कर्ता रघुवीर व्यास शौच करने जागे तब चोरों को देख रघुवीर व्यास के पैरों तले जमीन खिसक गई और शोर मचाना शुरू कर दिया, तब एक चोर मौके से भागने में सफल हुआ तो वहीं दूसरा घर में ही छिप गया।लेकिन जब घर में छानबीन की तो दूसरा गेट के पीछे छिपा मिला तब चोर ने कहा कि मुझे जाने दो अन्यथा मैं तुम्हें गोली मार दूंगा तो गृह स्वामी ने कहा कि मार गोली तुं किन-किन को मारेगा तब चोर ने फायर झोंक दिया और श्रीमती चंदा और गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन चोर को उन लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। तो वहीं दोनों घायलों को CSC पनवाड़ी ले गए वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दिनेश राजपूत THE MAHOBA न्यूज़ तहसील संवाददाता कुलपहाड़ महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662