कृषि विज्ञान केंद्र बेलाताल महोबा.
एग्रीक्लीनिक एंड एग्रीबिजनेस सेन्टर बेलाताल (जैतपुर) के तत्वधान से दिनांक 04/03/2022 को कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आत्मा योजना के अंतर्गत किया गया जिसमें 40 से 50 किसानों ने प्रति भाग लिया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी महोदय डॉ. मुकेश चंद्र जी किसानों को F. P. O में सदस्य ग्रहण करने की बात कही एवं तकनीकी वर्षा और मौसम के अनुसार फसल उत्पादन के बारे में बात किया” वहीं पर डॉ.बृजेश पांडे (वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यान विभाग) जी किसानों को फसल एवं सबसे उत्पादन के बारे में पौध कैसे तैयार करें और कैसे सुरक्षित करें के संबंध नई तकनीक किसानों को बताया एवं सब्जी एक पौधे से दूसरे पौधे कलम के माध्यम से तैयार कर दे की जानकारी दी वहीं पर डॉ.अमृता सिंह जी ने किसानों को गृह वाटिका के संदर्भ में किसानों को गृह वाटिका एवं स्वास्थ्य सब्जी उत्पादन एवं और जैविक सब्जी उत्पादक के बारे में सलाह दीजिए मंच के संचालक कृषि विशेषज्ञ रवि नारायण व्यास जी ने विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के बारे में जानकारी दें वहीं पर कृषि सलाहकार नितीश कुमार (बायर क्रॉप साइंस)सब्जी के फसल में लगने वाली विभिन्न प्रकार के रोग एवं की दो की जानकारी उत्तम उपचार के बारे में सलाह दीया.एवम उपस्थित कुलदीप सिंह. गयनेद्र कुमार .