खबर महोबा जिले के पनवाड़ी ब्लाक से आई है जहां गुगौरा गांव के आंगनबाड़ी में खाद्यान्न का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। गांव वालों के शिकायत है कि हमें 2- 2 महीने से खाद्यान्न नहीं दिया गया जो कि हर महीने दिया जाता है।
बता दें कि खबर गुगोरा गांव की है जहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 6 महीने से लेकर 3 साल तक के बच्चों के लिए आने वाले खाद्यान्न को वितरण करने से में लापरवाही बरत रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा दो दो महीने राशन वितरित नहीं किया जाता है और कागजी कार्यवाही मे देखा जाये तो सही तरीके से खाद्यान्न वितरित किया गया है जिससे छोटे बच्चों में कुपोषण होने की संभावना बढ़ जाती है। गांव वालों की शिकायत है कि हम भटकते रहते हैं लेकिन खाद्यान्न तीन-तीन महीने में एक बार मिलता है। हमारे संवाददाता ने जब गांव जाकर खबर की पड़ताल की तो पता चला की आंगनवाडी पनवाड़ीे खाद्यान्न लेने जाती हैं और वहीं पर बेचकर अपने पास रख लेती हैं गांव में खाद्यान्न लेकर नहीं आती जो कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजना मे से एक योजना को मिट्टी में मिला या जा रहा है।