गौशालाओं का औचक निरीक्षण
DM मनोज कुमार ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह के साथ सूपा तथा करहरा कला गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा अधीनस्थों को गौशाला में आवश्यक व्यवस्थायें कराने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु रजिस्टर चैक किया जिसके मुताबिक दोनों गौशालाओं में 629 गौवंश पाए गए।सूपा में 305 गौवंश संरक्षित किए गए हैं।मौके पर दो-तीन गौवंश बीमार पाए गए जिसको लेकर डीएम ने डॉ हेमलता को पशुओं को आवश्यक टीका देने के सख्त निर्देश दिए।इसके साथ ही एसडीम चरखारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।सीडीओ को गौशालाओं में चारा, पानी, लाइट आदि की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने तथा पशु सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल तथा पहुंच मार्ग तैयार कराने के निर्देश दिए।पानी को भरने के लिए चरही बनाने के निर्देश भी दिए गए।उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं का तुरंत इलाज कराया जाए।यह भी कहा कि गौशालाओं में सोलर पैनल की व्यवस्था की जाए ताकि यहां लाइट की कोई समस्या न रहे।
इस मौके पर एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, एसडीम चरखारी पीयूष जायसवाल, सूचना सहायक इवादत हुसैन सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।