कुलपहाड़ – *माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के मुढारी आगमन ना होने से सड़क की आस लगाए बैठे ग्रामवासियो की उम्मीदो पर फिरा पानी*
कुलपहाड़ तहसील के ग्राम मुढारी के क्षेत्रीय लोगों को आशा एवं भारी उम्मीद थी। कि उत्तर – प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री महोदय अगर कुलपहाड़ के रास्ते मुढारी का भ्रमण करने आते तो ओवरलोड ट्रकों एवं अन्य भारी वाहनों की धमाचौकड़ी से चकनाचूर हुई ध्वस्त जर्ज़र सड़क का नजारा देखते तो सायद जरूर उनका दिल आम जनता की परेशानी एवं मुसीबत को देखते हुए पिघल जाता और सौगात के रूप में नई सड़क मिल जाती जिससे क्षेत्र के वासिंदो का कल्याण हो जाता लेकिन यह एक मात्र सपना रह गया।
क्योंकि उनके 9 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार के भ्रमण कार्यक्रम की सूची में मुढारी गांव का नाम ही नहीं है।वहीं ग्रामवासियो का कहना है कि पहले जानकारी प्राप्त हुई थी।कि उपमुख्यमंत्री जी का मुढारी आगमन होना तय था। जिससे हम लोग अपने आप को सौभाग्यशाली समझते थे। एवं उनके स्वागत की भव्य तैयारियों में लगे हुए थे। क्योंकि उनके आने से पहले सड़क चुस्त – दुरुस्त हो जाती भले ही पक्की ना बनकर कच्ची बनती लेकिन बनती जरूर जिससे आमजनमानस एवं साइकिल से कुलपहाड़ पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आना – जाना सुगम व सरल हो जाता और उन्हें बेलाताल के रास्ते कुलपहाड़ का चक्कर काटने को मजबूर ना होना पड़ता एवं साथ ही अन्य खामिया जैसे की अन्ना पशुओं से त्रस्त किसानों की समस्या, जन्म – जन्मांतर से चली आ रही मुढारी की भीषण पेयजल समस्या, बालिकाओं के लिए इंटरमीडिएट कॉलेज की अत्यंत आवश्य्कता, पुलिस चौकी, खाद सोसाइटी, जैसी अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामवासियो को उपहार स्वरुप योजनाओं का लाभ उनके आने से मिलने की लोगों को भारी एवं प्रबल उम्मीद थी। अतः यह मात्र बंद आँखों से देखा हुआ सपना रह गया जिससे लोगों के चेहरों पर मायूसी सी छा गई एवं अरमान अधूरे के अधूरे रह गये।
KHABAR MAHOBA News