महोबा से
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप। बताते चलें मामला ग्राम कंचनपुरा विकासखंड कबरई जनपद महोबा का है जहां ग्रामीणों ने एवं गांव की ही महिलाओं ने कुछ मीडियाकर्मियों को बुलाकर अपनी आपबीती सुनाई। और मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि श्रीनगर पुलिस कुछ दिनों से हम ग्रामीणों को लगातार प्रताड़ित कर रही है जबकि इस गांव में अहिरवार समाज के अलावा जो अनुसूचित जाति में आती है कोई जाति नहीं है तथा गांव में सामाजिकता का माहौल बना रहता है कुछ दिनों से पुलिस की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने बताया की पुलिस झूठे मुकदमे आदि में फसाने की धमकी देती है तथा एक दो लोगों के साथ में फर्जी कार्यवाही भी कर चुकी है तथा एक गूंगे बच्चे के साथ में भी पुलिस द्वारा मारपीट का मामला भी बताया गया है।सच क्या है यह तो जांच के बाद ही उजागर हो पाएगा आइए दिखाते हैं।
महोबा से प्रमोद तिवारी की रिपोर्टर