चरखारी के वार्ड चिंते पुरा के वाशिंदे, जूझ रहे भीषण पेयजल किल्लत से*

*चरखारी के वार्ड चिंते पुरा के वाशिंदे, जूझ रहे भीषण पेयजल किल्लत से*

चरखारी (महोबा) चरखारी के वार्ड चिंतेपुरावासी इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से परेशान हैं, लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से लोगों का शासन की व्यवस्था के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है, वार्ड वासियों ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, और पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, पाइप लाइनों में जो पानी आता भी है वह बेहद गंदा और बदबूदार होता है जिसका कोई उपयोग नहीं है, नगर पालिका द्वारा किए जा रहे टैंकर से पेयजल आपूर्ति भी नाकाफी साबित हो रही है लोगों का कहना है की खरेला को हो रही पेयजल आपूर्ति लाइन से यदि वार्ड की लाइन को जोड़ दिया जाए तो उन्हें पर्याप्त पानी मिल सकता है, लोगों ने पालिका द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए और कहा कि कई दिनों से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लेकिन उनको उठाया नहीं जा रहा है जिसकी वजह से कचरा तेज हवा में उनके घरों तक उड़कर पहुंच रहा है, नगर पालिका में 10 वर्षों से बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं फैला रहे हैं चाहे कोई भी वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है चरखारी नगर पालिका ,ई ओ और अध्यक्ष कि भ्रष्टाचारी नगर पालिका के हर वार्डों में दिखाई दे रही है  

महोबा से प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *