गुंडा सारे चल बसे,,, चली गई गुंडाई….
रामराज्य कहने को आया जब से भाजपा आई….
योगी मोदी राज में मिल्है ना उनखां बेल…
हैं गुंडा सब जेल में, या बेच रहे हैं तेल…
कबीर दास जी की एक मशहूर पंक्ति बार-बार याद दिलाती है… तिनका कबहुं ना निंन्दिये जो पांयन तरें होए…
कबहुं उड़ि आंखि परि पीर घनेरी होय…
महोबा जनपद के विकासखंड चरखारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदौली का यह मामला सामने आया है जिसमें मुरलीधर श्रीवास पुत्र देवी चरण श्रीवास ने ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार राजपूत उर्फ केश कुमार राजपूत और उसके पिता रामपाल राजपूत तथा प्रधान के छोटे भाई आशीष राजपूत राजपूत के विरुद्ध जमीन पर जबरन कब्जा जमा कर धमकाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र दिया है।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आगाह किया इसी समय ग्राम चंदौली निवासी मुरलीधर श्रीवास पुत्र देवी चरण श्रीवास ने जिला अधिकारी महोदय के समक्ष शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई प्रार्थी का कहना है कि उसकी जमीन जिसकी गाटा संख्या 550 रखवा 0.130 हेक्टेयर जो लेखपाल के खसरा खतौनी में मुरलीधर श्रीवास के नाम अंकित है इस पर दबंग ग्राम प्रधान और उसके भाई तथा पिता ने जबरन कब्जा जमा लिया है तथा इसी के बगल में गाटा संख्या 549 जो ग्राम समाज की जमीन अथवा विद्या मंदिर या गायत्री मंदिर विद्यालय के नाम पर पड़ी हुई थी जिसमें बच्चे खेल कूद इत्यादि किया करते थे और धार्मिक कार्यों का अनुष्ठान होता था वहां पर भी दबंग प्रधान ने दबंगई के बल पर अपना कब्जा जमा लिया है तथा उस जमीन को रमाकांत पुत्र चुन्नीलाल का कब्जा करा दिया जिससे वहां भैंस बकरी इत्यादि का मल मूत्र पड़ा रहता है अब देखना यह है की प्रधान की दबंगई के सामने अधिकारियों की कलम दबंग प्रधान पर कार्यवाही कर पाती है या नहीं
KHABAR MAHOBA News