चोरों का एक और खूबसूरत कारनामा

मंदिर सें लाखों रुपए की कीमत की मूर्तियां चोरी

Mahoba news। पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर अष्टधातु की बनी हुई राम, लक्ष्मण, भरत और सीता जी की मूर्तियां चोरी कर ली।

दिनदहाड़े मंदिर में हुई चोरी को लेकर भक्तों में खासा आक्रोश पनप रहा है। मंदिर के पुजारी संदीप दीक्षित ने बताया कि सुबह वह सुबह पूजा करके खाना खाने गया और जब वापस लौट कर आया तब उसने देखा मंदिर का ताला किसी ने बदल कर दूसरा लगाया हुआ है। जिसकी जानकारी उसने अपने घर वालों को दी तब पता चला घर के किसी सदस्य ने ताले को हाथ भी नहीं लगाया। पुजारी ने गांव के प्रधान और अन्य लोगों को बुलाकर वह ताला तुड़वाया और जैसे ही ताला तोड़ा गया सबके होश उड़ गए।

मंदिर से अष्ट धातु की बनी हुई भगवान राम लक्ष्मण भरत और सीता जी की चारों मूर्तियां किसी ने दिनदहाड़े चोरी कर ली थी। गांव वालो ने बताया कि मंदिर 200 साल पुराना है।

अष्ट धातु की मूर्तियों का चोरी होना कोई आम बात नहीं है सन 1987 में सुगरा गांव से भी अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नहीं चला।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *