जबरन दौड़ लगवाने के कारण छात्र के साथ हुआ हादसा……

KHABAR MAHOBA News
दौड़ प्रतियोगिता में भाग न लेने पर प्रधानाचार्य ने छात्र को विद्यालय से निष्कासित करने की दी धमकी..………

जबरन दौड़ लगवाने के कारण छात्र के साथ हुआ हादसा……

छात्र का पैर टूटने के उपरांत भी अध्यापकों ने नहीं ली छात्र की सुधि…….

छात्र कई घंटे तक पड़ा रहा बेहोश, अध्यापकों द्वारा नहीं कराया गया प्राथमिक उपचार….….…

अध्यापकों के इस अमानवीय व्यवहार पर आक्रोशित परिजनों अध्यापकों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग……

….………..……….…

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा ।

गुरुर साक्षात्कार ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः ।।

इस संबंध में हर युग में गुरु – शिष्य की परंपरा अतुलनीय रही है, जहां शिष्य अपने गुरु के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है तो वहीं गुरु अपने शिष्य की ढाल बनकर सदैव शिष्य को उन्नत शिखर तक ले जाने का प्रयत्न करता है….….

किंतु वर्तमान समय में अध्यापक और छात्र के मध्य एक अमानवीय कृत्य सामने आया है जहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक ने अपने ही विद्यालय के छात्र पर मानसिक दबाव बनाया और द्वारा प्रतियोगिता में भाग न लेने पर विद्यालय से निष्कासित करने की धमकी दे डाली।

और अपने भविष्य को बचाने की खातिर छात्र ने भयभीत होकर प्रतियोगिता में भाग लिया और इसका शिकार भी हो गया।

मामला जनपद महोबा के थाना क्षेत्र अजनर का है जहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले अंकेश राजपूत पुत्र श्री मुकुंदी लाल राजपूत निवासी ग्राम पंचायत सगुनिया, ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक भारत सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेरे पुत्र अंकेश को जबरन दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मानसिक दबाव डाला जिस कारण अंकेश का पैर टूट गया।

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अनुसार दोनों अध्यापकों ने छात्रों को जबरन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दबाव डाला तथा प्रतियोगिता में भाग न लेने पर विद्यालय से निष्कासित करने की धमकी दी..…….

छात्र अंकेश का पैर टूट जाने के बाद वह काफी समय तक मैदान में ही बेहोश पड़ा रहा लेकिन विद्यालय के उपस्थित स्टाफ में किसी ने भी घायल छात्र अंकेश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल नहीं पहुंचाया……

बाद में जब छात्रों ने घर जाकर अंकेश के परिजनों को यह खबर दी तब परिजनों ने घायल पुत्र को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया इस दौरान डॉक्टर ने बताया की छात्रा अंकेश राजपूत का बाया पैर टूट गया है, विद्यालय की इस कार्यशैली पर आक्रोशित परिजनों ने उप जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर दोनों अध्यापकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी छात्र के साथ ऐसा कुकृत्य करने का दुस्साहस न किया जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post