जब होगा रक्तदान तभी तो बचेगी मरीजों की जान

जब होगा रक्तदान तभी तो बचेगी मरीजों की जान। 

 चरखारी (महोबा) कुछ इसी भावना के तहत आज चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, बताते चलें कि 1 अक्टूबर के रक्तदान दिवस से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्वैच्छिक रक्तदान माह में जनपद महोबा में जगह-जगह स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज चरखारी में आयोजित रक्तदान शिविर का भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर व नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया, जिसमें न सिर्फ आम लोगों द्वारा बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चरखारी के कई चिकित्सकों के द्वारा भी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया, रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से डॉक्टर विनय पटेल (चिकित्सा अधीक्षक) डॉ आनंद स्वरूप, डॉ धर्मवीर, डॉ रामकुमार बघेल, रामेंद्र प्रताप, मानवेंद्र सिंह, योगेंद्र दीक्षित, अमित राजपूत, योगेंद्र रावत, राहुल रैकवार आदि रहे सभी ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक बनकर रक्त के जरूरत वाले मरीजों की सेवा रक्त मुहैया कराकर जनहित और परोपकार की इस मुहिम में सहभागिता निभाकर रक्तदान करने के लिए जोर दिया, इस अवसर पर डॉ विनय पटेल (चिकित्सा अधिकारी), डॉक्टर आनंद स्वरूप, डॉ धर्मवीर एवं ब्लड बैंक की टीम में डॉक्टर वैभव सक्सैना चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक, शरद चंद्र अधिकारी ब्लड बैंक, नदीम अहमद परामर्शदाता, शैलेंद्र एलटी, रोहित एलटी, प्रमोद यादव एलटी, प्रमोद द्विवेदी पीआरसी बांदा वी सी टी वी वेन पवन, रघुवीर आदि रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *