युवती ने खुद को लगाई आग
महोबा जिले के रैपुरा खुर्द गांव में शिवनदन की पुत्री सुनीता उम्र २३ वर्ष ने अपने सुने घर में आग लगा जान देने की कोशिश की।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कुछ समय से बीमार थी जिसकी वजह से थोड़ी परेशान रहने लगी थी। आज जब हम काम करने के लिए खेत गया हुए थे तभी सुनिता ने आग लगा ली। सुचना मिलते ही हम लोगो ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे झांसी रिफर कर दीया है। सुनिता की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि वह 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गई है।
जलशक्ति मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
Mahoba News। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महोबा आगमन की तैयारियां जोरों से चल रही है। उनके आगमन की तैयारियां को लेकर माo जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उसके बाद माननीय मंत्री जी ने कारक्रम स्थल का जायजा लिया।
कार्यक्रम स्थल में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहे इसके निर्देश दिए।
पीसीएफ केंद्र जैतपुर में नहीं हो पा रही मूंगफली की खरीद
स्टेशन रोड पर स्थित पीसीएफ केंद्र में मूंगफली की खरीद में शासन द्वारा जो बारदाना भेजा गया है उसमें मूंगफली मात्र 33 किलो ही आ रही है जबकि इसकी बोरे मै 36 किलो 750 ग्राम होना चाहिए।
लेकिन इस बारदाने में यह संभव नहीं हो पा रहा है। पीसीएफ केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा यह बताया गया है कि हम मजबूर हैं। क्योंकि इसमें जितनी मात्रा में मूंगफली आना चाहिए वह नहीं आ पा रही है इसलिए किसानों की मूंगफली की तौल नही हो रही है अब जो शासन से निर्देश प्राप्त होगा उसके आधार पर हम काम कर सकते हैं। अभी हमारे केंद्र पर 3 किसानों का माल तोलने के लिए पड़ा है। लेकिन बारदाने में ना आने के कारण खरीद नहीं हो पा रही है। जिन किसानों का माल पड़ा है, उनमें अवध बिहारी ,रतनलाल अजनर ,नरेंद्र अजनर इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय से भी बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाएगा।
चरखारी विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी की मांग ने पकड़ा जोर
आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों में टिकट की दावेदारी के लिए प्रत्याशियों ने अपने अपने दल से विधानसभा टिकट की दावेदारी के लिए लखनऊ, दिल्ली की गणेश परिक्रमा सहित होडिंग, पेंटिंग जनसंपर्क कर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए चरखारी विधानसभा क्षेत्र की जनता लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से यह मांग कर रही है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी से लोकल प्रत्याशी को टिकट दे। चाय चौपाटी चौराहों पर यह चर्चा आम बनी हुई है इस बार लोकल प्रत्याशी को प्राथमिकता दी जाएगी। राजनीतिक दल लगातार कई अर्से से जाति के आधार पर टिकट करती देखी जा रही है लेकिन इस बुन्देलखण्ड की जनता जातिवाद से ऊपर उठकर स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही है।
313527 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में लोधी , जाटव , अनुरागी , कुशवाहा , यादव व ब्राह्मण मतदाताओं की बहुतायत है । इस सीट पर जातियों की गणित बहुत मायने रखती है। चरखारी विधानसभा क्षेत्र एक पिछडा क्षेत्र है। खेती पर आधारित अर्थव्यवस्था अकसर सूखा और ओलावृष्टि की शिकार हो जाती है। रोजगार के लिए पलायन यहां का कडवा सच है। शिक्षा , चिकित्सा , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , सिंचाई व पेयजल सुविधा यहां की बडी समस्यायें हैं।
आजादी के बाद से चरखारी विधानसभा सीट 2007 के विधानसभा चुनावों तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही है। 2012 के विधानसभा चुनावों से इस सीट को सामान्य कर दिया गया। लोधी व जाटव मतदाता बाहुल्य इस सीट से आरक्षण हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व फायरब्रांड नेत्री उमा भारती को चुनाव मैदान में उतारकर वीआईपी सीट बना दिया था। उमा भारती ने 25265 मतों से जीत हासिल कर एसपी के कप्तान सिंह को हराया था।
इस विधानसभा की भोली भाली जनता अभी तक बारी बारी सभी दलों के प्रत्याशियों पर न्योछावर हो उन्हें ताज पहनाती आई है,पर बाहरी नेता विधानसभा में पहुंचने के बाद जनता से मुंह मोड़ कर किनारा काटते आए। यहां के किसान, मजदूर, बेरोजगारों, यहां की मूलभूत समस्याओं पर आजतक किसी भी विधायक ने कुछ करना तो दूर सदन में दो शब्द बोलना भी उचित नहीं समझा,बस सभी अपना पेट भरने व रूतवा दिखाने में लगे रहे। यहां यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अभी तक जनता सिर्फ ठगी का शिकार होती रही।
अस्पताल में कई दिन से बंद X-Ray रूम
जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से X-Ray रूम बंद पड़ा है जिसकी बजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।