Breaking NEWS
Fri. Jun 13th, 2025

ज़िले में हुआ हर घर दिवाली का भव्य आयोजन

जनपद महोबा में 101111 दीयों की रोशनी में झिलमिलाए 14 गांव

 14 हर घर जल घोषित गांवों में बंटी मिठाई, एक-दूसरे को दी बधाई
– ज़िले में हुआ हर घर दिवाली का भव्य आयोजन

.20/10 /20 22 अक्टूबर
दीवाली से तीन दिन पहले ही ज़िले के 14 गांव गुरुवार को दीयों की रोशनी में नहा उठे।… 
ग्रामीणों ने दीये जलाकर घर तक पानी सप्लाई शुरु होने का जश्न मनाया। वर्षों से साफ पानी का संकट झेल रहे ग्रामीण परिवारों में दीवाली स्वच्छ पेयजल का बड़ा तोहफा लेकर आई। गुरुवार की शाम 5 बजने के साथ ही हर घर जल के तहत घोषित हो चुके गांव में दीये झिलमिलाने लगे।
महोबा जनपद के … लोला रा…..गांव में PMC के निर्देशानुसार हर घर जल दीपोत्सव आयोजित किया गया। अपने-अपने घर तक नल की सुविधा मिलने से खुश ग्रामीण बड़ी संख्या में दीपोत्सव में शामिल हुए। महिलाओं ने दीप जलाए और मिठाई बांटी तो बच्चों ने आतिशबाजी में हाथ आजमाए। ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर-घर से शुरू हुआ दीयों के रोशन होने का यह सिलसिला पंचायत भवनों, प्राथमिक स्कूलों, सामुदयिक भवनों तक दिखा। ग्रामीणों की इस खुशी को यादगार बनाने में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों समेत गांव-गांव कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं और प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

कुछ गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी। स्वयंसेवी संस्थाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया। यह पहला मौका था जब दीपावली से पहले प्रदेश के गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत ‘जल दीपावली’ मनाई गई। पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। ग्रामीणों ने नल कनेक्शन के पास रंगोली सजाई, किसी ने नल के टैप को फूल की माला पहनाई और किसी ने तिलक लगाया, तो कई घरों में नल टैप की आरती भी उतारी गई। लोगों ने इस अवसर पर पानी को बर्बाद नहीं करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में …मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्री मति अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी जी, ब्लॉक प्रमुखप्रतिनिधि इंजीनियर श्री प्रकाश अनुरागी जी, मंडल अध्यक्षश्री संतोष विश्वकर्मा जी, एवं ग्राम प्रधान श्री मति साधना सुनील सिंह जी, एवं समस्त ग्राम वासी तथा ISAसंस्था भारती विकास संस्थान की ओर से श्री नित्यानंद जी,उमेश कुमार जी,रश्मि, नीलम, निर्देश कुमारी …. ……..प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *