जुआ अपराध की जननी
जिलाबदर जुआ संचालन कर्ता जहांगीर और भाई हैदर खुलेआम करवा रहे घर मे नालबंद जुआ
*सूत्रानुसार ,साक्क्ष अनुसार जिलाबदर अपराधी जहागीर पुत्र अब्बास और उसका जुआ संचालन कर्ता भाई हैदर घर रामनगर महोबा मे ही खिला रहा नालबंद छूट वाला जुआ जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर है जहांगीर पर किसकी कृपा की जुआ संचालन बंद ही नही हो पा रहा है, मैन रोड और पहाड़ी पर बैठे है तक्के,एक तक्के का 400₹ बताया जा रहा फिक्स,कई अपराधिक मामलो को देखते हुए वर्तमान जिला अधिकारी ने किया था जिलाबदर किन्तु कुछ ईमानदार वर्दी वालो की है छत्रछाया,जिससे आजतक जुआ संचालन बेधड़क चल रहा है, बिन व्यापार करोड़ो की सम्पत्ती अर्जित करने वाले भिक्षुक नवाजी पुत्रो पर योगी सरकार के मंशानुरूप नही की गई अब तक सम्पत्ति पर कोई कार्यवाही जबकि जिले मे विन व्यापार सम्पति अर्जित करने वालो पर हुई है कार्यवाहिया पर इस बड़े जुआ संचालन कर्ता को इतने सख्त आदेशो के बाद भी हर बार कैसे और कौन बचा रहा है कई विडिओ जुआ संचालन के पूर्व मे भी हो चुके है सोसल मीडिया पर वायरल एक शहर एक प्रदेश एक कानून फिर कार्यवाही मे पक्षपात क्यू, सूत्रो की माने तो कुछ खाकी धारियो की मिलीभगत से चल रहे गोरखधंधे, पुलिस अधीक्षका के सख्त निर्देशो के बाद भी कैसे पुलिस आफिस से चंद कदमो की दूरी पर चल रहा नालबंद छूट वाला जुआ,मादक पदार्थ विक्री अन्य अमानवीय कृत्यो मे है पूरा परिवार शामिल, महोबा जनपद से सटे हुए कस्बा राठ जिला हमीरपुर के कई अपराधी लिए है जुआ संचालन कर्ता के घर शरण दिखावे के लिए अगल बगल लिए किराये के कमरे, सूत्र, उच्च अधिकारियो के अनुसार जुआ अपराध की जननी, अपराधिक मामले जिले मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे, आखिर कब अंकुश लगेगा जुआ संचालन कर्ता जहांगीर और उसके भाईयो पर, कब कसेगा कानून का शिकंजा, कब होगी कार्यवाही, या ऐसे ही तबाह करता रहेगा युवाओ का भविष्य जुआ संचालन कर्ता, शहर के सम्मानित परिवारो के बच्चो को बनाता है जुआ संचालन कर्ता अपना शिकार फिर कर्जा दे करता मनमाफिक वसूली, समाज के डर सम्मानित परिवार करते है कर्जा अदा, कई युवा कर चुके शहर से पलायन,मादक पदार्थो भी जुआ के फड़ मे कारवाये जाते उपलब्ध देखते है महोबा प्रशासन कब नकेल कसता है जुआ संचालन कर्ता पर या पुलिस के सूचनातंत्र करते रहेगे उच्चो को यू ही गुमराह
KHABAR MAHOBA News