KHABAR MAHOBA News* जिला पंचायत निधि द्वारा सीसी निर्माण कार्य में हो रही धांधली, किया जा रहा बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग,ग्रामीण परेशान*
*जैतपुर महोबा*
विकास खंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम हसला में इस समय जिला पंचायत निधि से सीसी रोड का निर्माण कार्य बेहद ही घटिया तरीके से किया जा रहा है इस निर्माण कार्य में एक नंबर ईटा की जगह थर्ड क्वालिटी का ईटा प्रयोग किया जा रहा है साथ ही बालू की जगह डस्ट का भरपूर मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है ग्रामीणों का आरोप है की साइड पर ठेकेदार से बात भी की गई तो वह कहता है जैसी हमें निधि से रकम प्राप्त हुई है उसी आधार पर कार्य किया जाएगा । उक्त निर्माण कार्य में जीसीबी के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की गई।ग्रामीणों का आरोप है की उक्त निर्माण कार्य को अगर समय रहते रुकवाया नहीं गया तो जल्द ही यह सड़क उखड़ कर फिक जायेगी।
वहीं दूसरे ग्रामीण ने आरोप लगाया है की जहां पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है पर्याप्त मात्रा में जगह भी है लेकिन ठेकेदार के द्वारा सकरी रोड निर्माण किया गया जिससे आगे आवागमन बाधित हो जायेगा और उक्त रास्ते पर ग्रामीणों का कब्जा हो जायेगा। ठेकेदार के उपर अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त निर्माण कार्य में घटिया निर्माण के चलते यह सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ जायेगी उक्त संबंध में जब जिला पंचायत के अवर अभियंता आनंद नारायण से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है उक्त निर्माण कार्य को सही कराया जायेगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा