जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना

कुलपहाड़, महोबा। कुलपहाड़ तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना गया। सम्बन्धित अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आज कुलपहाड़ तहसील में लोगो की समस्या को दूर करने के लिए जिला अधिकारी महोबा के द्वारा जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे तहसील कुलपहाड़ में अपर जिलाधिकारी वित्त/रा. आरएस वर्मा की अध्यक्षता में शिकायतों को सुना गया। 

जिले की सभी तहसीलों में फरियादियों ने कुल 90 शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील कुलपहाड़ में अपर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष 47 शिकायतें रखी गईं। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका।  एस डी एम ने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत शिकायतों का निस्तारण न होने और शिकायतकर्ता के असंतुष्ट होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव गांव से आए लोगों ने अपनी समस्याये बताई। जिसका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। और जटिल समस्यायों के निस्तारण के निर्देश दिए गए। लोगों ने अपनी समस्याएं जैसे पानी न मिलने की समस्या, अन्ना जानवरो की समस्या, किसी भी अधिकारी से कोई समस्या, आदि को सुनाया। जिनको सम्बन्धित अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी सुधा सिंह, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ राकेश कुमार, चकबंदी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…

          खबर महोबा में

दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *