KHABAR MAHOBA News
*कुलपहाड़ —- जैतपुर विकासखंड के ग्राम मुढारी में एक ही रात में सौर ऊर्जा लाइटो की दर्जनभर बैटरी चोरों ने पार कर लगाई ठिकाने —-* आज सुबह – सुबह गांव के हर मुहल्ले से एक बात सनसनी की तरह फैलती हुई सुनाई दी की हमारे घर के सामने वाली सौर ऊर्जा लाइट की बत्ती गुल है। वहीं एक संदेह भी कि आखिर क्यों। तो वहीं लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। तब वहां उपस्थित बुद्धिजीवियों ने अनुमान लगाया कि बोक्सो की बैटरी चोरी कर ली गई है।जिसकी सूचना ग्रामवासियो ने ग्राम प्रधान पूरन लाल रैकवार को दी तब ऐसी स्थिति में उन्होंने जाकर देखा और पता किया तो गांव से सोमवार की रात्रि दिनांक 23/01/2023 को एक दर्जन से भी ज्यादा बैटरी चोरी होने की अशंका जताई। जिसके सम्बन्ध में दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान ने लिखित शिकायत कुलपहाड़ कोतवाली एवं उपजिलाधिकारी महोदय को दी है।जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि आये दिन चोरो द्वारा धार्मिक स्थलों एवं चौराहो से बैटरी निकाली जा रही है। जिससे गांव में अत्यधिक अंधेरा व्याप्त होता जा रहा है। जिसके चलते गांव में चोरी की बड़ी वारदाते होने की संभावनाएं बनती जा रही है। जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान पूरन लाल रैकवार ने प्रशासन से कठोरतम कार्यवाही करते हुए चोरों द्वारा चोरी की गई बैटरियो का पर्दाफाश करने हेतु अपील की है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा