महोबा जिला परिषद मैदान से चुनावी जनसभा में बोलते हुये अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा
भाजपा सरकार में किसी का भला नहीं हुआ न किसानों की आय दुगनी हुई, न रोजगार मिला पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
शुरुआती चरणों मे मौजूदा सरकार को किसानों ,नौजबानो ने ठुकरा दिया है।
सरकार ने गौशालाओं के नाम पर हजारों करोड़ रुपये बर्बाद कर दिया फिर भी अन्ना पशुओं की समस्या को खत्म न कर पाये ।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा के प्रिय जानवर ने ली कई लोगो की जान, समाजवादी सरकार ऐसे लोगो की करेगी आर्थिक मदद ।
बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात करते थे, चुनाव के शुरुआती दो चरणों मे वो ठंडे पड़ गये ।
भाजपा के पास मार्च तक के ही मुफ्त राशन का प्लान , क्योकि उन्हें पता है जा रही है उनकी सरकार । इसीलिए दिल्ली के बजट में इसका जिक्र नहीं किया ।
समाजवादी सरकार आने पर देंगें 22 लाख कम्प्यूटर / मोबाइल से सम्बंधित रोज़गार ।
सरकार आने पर भरे जायेंगें 11 लाख सरकारी नॉकरियो के खाली पद ।
महोबा मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सपा प्रत्याशियों की जिताने की अपील की।
अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि यदि किसान ने खाद की बोरी भी ली होगी तो उसमें भी 5 किलो खाद की चोरी हो गई, पता नहीं यह भाजपा कहा से चोरी सीख कर आई है और जहां बुंदेलखंड में जनता समर्थन करती थी इस बार भाजपा के लिए दरवाजा बंद कर देगी। हमारे बाबा गर्मी निकालने की बात कर रहे थे लेकिन अब तो दूसरे चरण के भी चुनाव हो गए निकल गई गर्मी और जिस समय बुंदेलखंड की जनता वोट डालेगी तो बीजेपी के लोग शून्य पड़ जायेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने न जाने कितनी गौशालायें बनाई लेकिन अभी तक अन्ना पशुओं की समस्या समाप्त नही कर पाई लेकिन समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि यदि किसी भी जानवर के मारने से किसी की जान जाएगी तो सपा उसे 5 लाख की मदद करेगी।
अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि हमारे बाबा की आज शक्ल देखोगे तो पता चल जाएगा कि आज मतदान में क्या हुआ है अभी टीवी खोलकर देख लेना उनकी शक्ल पर 12 बज रहे होंगे। साथ ही कहा कि बाबा जी ने लखनऊ में लैपटॉप और मोबाइल बांटे लेकिन उन्होंने यहां के लोगों को नहीं दिए और वह देते भी कैसे उन्हें खुद चलाना नहीं आता।
अखिलेश ने कहा कि इस जिले में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की है। किसान आंदोलन में 700 किसानों की जान गई हैं और सरकार ने कोई मदद नहीं की। सपा की सरकार बनने पर उन किसानों की 25 लाख रुपये से मदद करेंगे।
राजीव तिवारी
जनपद – महोबा – सम्वाददाता
WhatsApp – 7380379599