ड्यूटी में तैनात सफाई कर्मचारी को दबंग ने डंडा से पीटा
महोबा चरखारी- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी अपनी जान की बाजी लगाकर डटकर मुकाबला करते रहे सफाई कर्मी
जिन्होंने समाज की रक्षा के खातिर वैश्विक महामारी पर डटकर मुकाबला किया, आज उन्हें सम्मान करने की वजाह कुछ दबंगों द्वारा पीटा जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला चरखारी ब्लॉक के ग्राम गुढा़ का है जहां अधिकारियों के आदेशानुसार पीड़ित सफाई कर्मचारी अनंत कुमार आचार संहिता का पालन करते हुए बैनर होल्डिंग निकाल रहा था, तभी दबंग विनेश राजपूत ने बैनर निकालने पर आपत्ति जताकर सफाई कर्मचारी के साथ डंडा के साथ मार पिटाई कर दी है, पीड़ित सफाई कर्मचारी अनंत कुमार ने
चरखारी कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी, पर पीड़ित सफाई कर्मचारी को पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय ना मिलने पर, पीड़ित सफाई कर्मचारी ने अपने उच्च अधिकारियों और सफाई कर्मियों से मदद करने की गुहार लगाई, सभी सफाई कर्मियों ने मामले की निंदा कर आक्रोश जताते हुए अपने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की। सहायक विकास अधिकारी विकासखंड चरखारी के द्वारा एक लेटर जारी कर पीड़ित सफाई कर्मचारी को उचित न्याय की मांग की गई है, सभी सफाई कर्मचारियों ने दुख प्रकट करते हुए, चरखारी कोतवाली की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और सभी सफाई कर्मचारियों ने एक साथ होकर पुनः दूसरा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है
मौजूद रहे-उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी महासंघ जनपद महोबा विकासखंड चरखारी ब्लॉक अध्यक्ष -वरुण किशोर , अमरेंद्र कुमार ब्लॉक महामंत्री ,बालादीन कोषाध्यक्ष ,कालीचरन कार्यवाहक अध्यक्ष, राम कुमार संयोजक, विनीत कुमार नामदेव वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरखारी व इत्यादि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।
महोबा खबर से दिनेश राजपूत की एक रिपोर्ट–✍️-