तेंदुआ दिखने की अफवाह उड़ी
अजनर। धवर्रा गांव के खेतों में तेंदुुआ दिखने की सूचना पर वन अधिकारी व टीम ने जांच शुरू कर दी है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो गया। उस वीडियो में एक जानवर खेत के बीच खड़ा दिख रहा है जो देखने में तेंदुए जैसा लग रहा है। हालांकि टीम ने तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं की है।
धवर्रा गांव में तीन दिन पहले तेंदुआ दिखने की अफवाह उड़ी थी। वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी लेकिन जांच में कोई नतीजा नहीं निकला था। उसके बाद सोमवार सुबह फिर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
धवर्रा गांव के प्रधान रविंद्र खरे ने गांव में तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन रेंजाधिकारी सीबी सिंह, वन दरोगा अजहरूद्दीन, अशोक कुमार, बीट प्रभारी भोला तिवारी व रामखिलावन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी ली गई लेकिन किसी ने भी तेंदुआ दिखने की पुष्टि नहीं की। वन रेंजाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पुराना लग रहा है और धवर्रा गांव में इस तरह का कोई खेत नहीं मिला। उन्होंने ग्रामीणों से अफवाह पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार का जानवर दिखने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है।
मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन
चरखारी। मेला मैदान के पास राजकीय डिग्री कालेज की भूमि पर मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने सोमवार को भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला महामंत्री अमित शर्मा, राजकीय डिग्री कालेज प्राचार्य डॉ. चंद्र कुमार चौरसिया, अशोक महाराज, नीरज गुप्ता रजनीश गुप्ता लखन लाल नायक, धीरज राजपूत, उदित राजपूत, देवेंद्र सिंह, शशिकांत शर्मा, निर्भय सिंह, अरविंद राजपूत, डॉ. आनंद गोस्वामी, डॉ. दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।