घर मे अकेली दलित किशोरी से बलात्कार
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में दलित बिरादरी की बारह वर्षीय एक किशोरी के साथ बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आर0 के0 गौतम ने बताया कि मुढारी गांव के प्रकरण में घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी। उसकी मां खेत पर काम के लिए गई थी। तभी गांव का ही दबंग युवक मौका देख घर मे घुस गया और साथ मे लिए अवैध असलहे को किशोरी की छाती पर रख उसे दबोच लिया। तब असलहा देख बुरी तरह डर गई किशोरी को आरोपी ने दुष्कर्म का शिकार बनाया और बाद में उसे धमकाते हुए मामले की शिकायत पुलिस में किये जाने पर परिवार समेत मार देने की बात कहता हुआ भाग गया। दोपहर में खाना के लिए घर आई माँ को किशोरी ने घटना की जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित किशोरी ने बाद में अपनी माँ के साथ कोतवाली पहुंच प्रकरण की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आरोपी कल्लू के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। पुलिस द्वारा आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हुआ दंगल का आयोजन
शरद पूर्णिमा पर हुआ दंगल का आयोजन जिसमें महिला पहलवानों ने दिखाए अपने दांवपेच गांव मै वही पुरुष पहलवानों ने भी आजमाएं अपने दांवपेच आपको बता दें कि विकासखंड पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुडेरा में हर वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा पर दंगल का आयोजन किया जाता है दूरदराज से जिसमें पहलवानों ने आकर दिखाए अपने-अपने दांव पेंच वहीं महिला वर्ग की पहलवानों ने ने दिखाई अपनी ताकत आयोजन का आरंभ समस्त
समस्त ग्रामवासी द्वारा कराया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत पूर्व मंत्री रहे बसपा से मंत्री धूराम चौधरी ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया एवं पहलवानों का उत्साहवर्धन किया
धूमधाम के साथ मनाई गई भारतीय सोनी समाज संगठन द्वारा दशहरा मिलन समारोह
पनवाड़ी, महोबा। शरद पूर्णिमा पर स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराज हस्तिनापुर सम्राट महाराज श्री अजमीढ देव जी महाराज की जयंती और दशहरा मिलन समारोह भारतीय सोनी समाज संगठन द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गई। साईं धाम स्कूल पनवाड़ी में महाराज अजमीढ जी को दीप प्रज्वलित कर का अजमीढ जी की आरती की गई। सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा प्रसाद लगाकर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। सभी सामाजिक बंधुओं ने माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर सभी ने क्षमा प्रार्थना की राम लखन सोनी सोनी ने बताया कि अजमीढ जी महाराज के द्वारा अजमेर शहर बसाया गया था स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष माने जाते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि महाराज अजमीढ ब्रह्मा द्वारा उत्पन्न अत्री की 28 वीं पीढी में त्रेता युग में जन्मे थे महाराजा अजमीढ़ जी के नाम से इसी प्रकार से कई और कथाएं प्रचलित हैं इस मौके पर मनोज सोनी नेताजी चंद्रभूषण सोनी संजय उस्ता सोनी (दीपक सोनी भारतीय सोनी समाज संगठन कोषाध्यक्ष) आशीष सोनी, आकाश उर्फ सुमित सोनी (भारतीय सोनी समाज संगठन सोशल मीडिया प्रभारी मनीष सोनी) (जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम सोनी) ( भारतीय सोनी समाज संगठन प्रदेश प्रभारी मोहित सोनी) रवि सोनी बबलू सोनी महुआ वाली सुंदरम उर्फ छोटू सोनी नीरज सोनी सुरेंद्र सोनी हल्के भैया इंद्र कुमार सोनी अरविंद सोनी (भारतीय सोनी समाज संगठन महामंत्री नितिन सोनी) मनोज सोनी अभिषेक सोनी भारतीय सोनी समाज संगठन अध्यक्ष आपका अपना राम लखन सोनी पत्रकार सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे अजमीढ जी महाराज की जय हो