दैवीय आपदा के प्रकोप से प्रताड़ित किसानों ने ली जिलाधिकारी की शरण

By khabarmahoba.in Aug 20, 2022

दैवीय आपदा के प्रकोप से प्रताड़ित किसानों ने ली जिलाधिकारी की शरण

भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन आज के समय में किसानों को प्राकृतिक और मानवीय कृत अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है….
वर्तमान समय में किसानों को जहां एक ओर दैवीय आपदा का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं कहीं मानव निर्मित विभिन्न संसाधनों का उत्खनन से प्रदूषण बढ़ता नजर आ रहा है जिस कारण किसानों की फसलों पर प्रभाव पड़ता है….
दैवीय आपदा के प्रकोप से ग्रस्त किसान आखिर किसकी शरण में जाएं…?
सरकार ने भी अनेकों अनेक योजना किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए लागू कीं हैं… लेकिन ये योजनाएं कागजी कार्यवाही, की खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई हैं, एक ओर भ्रष्ट अधिकारियों की देखरेख और दूसरी ओर पीड़ित किसान….
देश में कहीं पर सूखा अकाल पड़ता है तो कहीं पर अतिवृष्टि हो जाती है जिसकी मार किसानों पर पड़ती है…
ऐसा ही मामला जनपद महोबा के तहसील चरखारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बल्लाऐं का सामने आया है जहां पर दर्जनों किसानों ने “समस्या समाधान दिवस” पर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्याओं को बताया….

किसानों ने बताया है कि हमारे ग्राम बल्लाऐं में अतिवृष्टि होने के कारण फसल की बुवाई तक नहीं हुई जबकि ग्राम पंचायत में नियुक्त भ्रष्ट लेखपाल ने 50% से अधिक फसल की बुवाई दिखाकर सरकारी योजना से वंचित कर दिया है….
दर्जनों किसानों ने अपनी समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय की चौखट की शरण ली है और पुनः जांच कराने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *