नाली निर्माण में कई अनियमितताएं
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को तालाब के अतिक्रमण हटाने व सुंदरीकरण एवं नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर शिकायती पत्र दिया
महोबा जनपद के ब्लॉक पनवाड़ी के अंतर्गत ग्राम बैंदो में ग्रामीणों के द्वारा जिला अधिकारी को तालाब के किनारे अतिक्रमण हटाने तालाब के चारों ओर सुंदरीकरण करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर डीएम साहब से गुहार लगाई है
पनवाड़ी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बैंदो में चल रहे नाली निर्माण में कई अनियमितताएं पाई गई नाली निर्माण में डस्त का प्रयोग किया गया जो कि सरकारी कामों में प्रतिबंध है। मुंशी प्रेमचंद तालाब मैं ग्रामीणों के द्वारा कब्जा है उसको हटवाने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए और मीडिया से रूबरू हुए उनका कहना है। यहां के तालाब में कई गंदे पानी के नाले डले हुए हैं जिसके कारण तालाब का पानी दूषित होता है ग्रामीणों का कहना है के गंदे नाले तालाब से हटाए जाएं तालाब के किनारे सुंदरीकरण किया जाए। वहां पर बन रही नाली तालाब के किनारे से कब्जा होने के कारण वहां चल रहे नाली का कार रोड पर चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यहां का अतिक्रमण हटाया जाए तो नाली का कार्य और अंदर से हो जाएगा रोड पर नहीं रहेगा ग्रामीणों का कहना है जो नाली का कार्य चल रहा है उसमें भी अनियमितताएं दिखाई जा रही हैं जिसमें बालू की जगह डस्ट लगाई जा रही है और सीमेंट भी कम लगाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है नाली का स्थल ढलान दार नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण नाली में जलभराव भी हो सकता है गंदा जलभराव होने के कारण यहां पर गंभीर बीमारी वाले मच्छर भी पनप सकते हैं जिससे ग्रामीण बीमार हो सकते हैं।