महोबा में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिर्जापुर की बिटिया को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च परमानंद तिराहे से आल्हा चौक तक निकाला गया !!
बेटी हम शर्मिंदा हैं,तेरे कातिल जिंदा है !!
योगी तेरे राज में, बलात्कारी घूम रहे ताक में !! जैसे नारों की तख्तियां हाथ में लेकर मौन होकर एक लाइन से जा रहे थे।
पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अफसर खान ने कहा है कि जब से यह सरकार बनी है तब से दिन प्रतिदिन महिलाओं व बेटियों पर बलात्कार हत्या के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है यह सरकार पूरी तरह से फेल है हमारी पार्टी जन अधिकार पार्टी इसका विरोध करती है और दोषियों को फांसी की सजा की मांग करती है जिला महासचिव अमरीश कुशवाहा ने कहा है कि मिर्जापुर में बेटी ज्योति मौर्य काल्पनिक नाम 26 दिसंबर 2021 को अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी नीलू यादव के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया और यह सरकार पूरी तरह से महिला सुरक्षा में फेल हो चुकी है सरकार गुनहगारों को संरक्षण दे रही है इस मौके पर कुलदीप कुशवाहा ने कहा मिर्जापुर में ज्योति मौर्य काल्पनिक नाम की उम्र 9 वर्ष है तथा उसका पड़ोसी नीलू यादव है जो कि काफी दिनों से नजर गड़ाए हुए था तभी उसने मौका पाकर चॉकलेट के बहाने अपने घर पर ले गया और बलात्कार कर जान से मार कर बाहर फेंक दिया और मिर्जापुर की पुलिस और डीएम अपराधियों को बचाने में लगी हुई है लेकिन अब जन अधिकार पार्टी महिलाओं के प्रति हमेशा साथ खड़ी हुई है हमारी सरकार से अपील है दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें एवं फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए।
कैंडल मार्च में पार्टी के महोबा विधानसभा के अध्यक्ष चंदन कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष पूनम प्रताप कुशवाहा, रोहित बबलू चंद्रपाल भानु उदय भान अशोक कुशवाहा राजेंद्र कुशवाहा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।