केशव प्रसाद मौर्य ने कुलपहाड़ मैं जनसभा को किया संबोधित
जनपद महोबा (कुलपहाड़) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुलपहाड़ मैं जनसभा को किया संबोधित पूछे गए प्रश्नों से भागते दिखे
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुलपहाड़ मैं जनसभा को किया संबोधित पूछे गए प्रश्नों से भागते दिखे
भारतीय जनता पार्टी का बुंदेलखंड मैं जुबानी विकाश दिखा सामने जमीनी हकीकत कुछ और ही व्या करती है
बुंदेलखंड के जनपद महोबा की दोनों विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे व सांसद रहे पांच साल मैं भी जनपद महोबा मैं मेडिकल कालेज नही बन सका बड़े बड़े पैमानों मैं घूसखोरी चली पांच सालों तक जैसे सड़क निर्माण हो या ग्राम विकाश योजनाए हो आवास योजना, शौचालय योजना , गैस सिलेंडर योजना , गौशालाओं के नाम पर बड़े पैमाने भ्रष्टाचार मचा है
वही जनपद महोबा के उपकारागार मैं बड़े पैमाने मैं विचाराधीन बंदियों व सिद्धदोष बंदियों से अधिक मात्रा मे जेलर बशूली करवाता है उसी और महोबा पुलिस प्रशासन के कई आलाधिकारियों द्वारा विना विवेचना किये पैसे लेकर लोगो को जेल भेज दिया जाता है
पथ्थर मंडी से बड़े पैमानों में लिया जाता कमीसन,
मोदी जी ने कुछ दिनों पहले अर्जुन सहायक योजना का लोकार्पण किया था लेकिन उसमें पानी तो है ही नही किसान सिचाई कहा से करेगा।
हर तरफ जुमलेबाजी सामने आ रही भारतीय जनता पार्टी की
जनपद इस्तर पर बड़े पैमाने मैं मचा है भ्रष्टाचार
किसान व गरीवों के लिए कोरोना के नियम बताए जाते है नेता लोगो को कोई कोरोना होता ही नही है जनसभा को संबोधित करते समय 95 फीसदी लोगो ने मास्क नही लगाए कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां कोरोना को दी गई दस्तक
सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते है जनता के पैसों से जोरदार रैलियां प्रदर्शन किए जाते है।
KHABAR MAHOBA NEWS
राजीव तिवारी
जनपद – महोबा – सम्वाददाता
ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
WhatsApp – 7380379599