पिता ने लाइसेंसी बंदूक से छोटे बेटे को मारी गोली, झाँसी रैफर

KHABAR MAHOBA News

महोबा। महोबा जिले के छिकहरा गांव में अपने सौतेले भाई के साथ रहने पर नाराज पिता ने गुरूवार को लाइसेंसी बंदूक से छोटे बेटे को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ हालत बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है। बड़े बेटे ने पिता के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

छिकहरा गांव के मूल निवासी शिवनारायण शर्मा शहर के सत्तीपुरा में रहते हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी अशोकरानी से बेटा सत्यनारायण और दूसरी सरोज से बेटा सत्यदेव (19) है। घरेलु विवाद के चलते अशोकरानी मायके में रहती हैं। जबकि उनका बेटा सत्यनारायण छिकहरा में ही रहता है। जहाँ उसका  भाई सत्यदेव भी एक महीने से सत्यनारायण के साथ गांव में रह रहा था।

पिता सत्यदेव को सत्यनारायण के साथ रहने से मना करता था। गुुुुरुवार सुबह पिता और मां ने सत्यदेव पर सत्यनारायण के साथ न रहने का दबाव डाला। लेकिन आरोप है कि सत्यदेव नहीं माना तो पिता ने लाइसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी। सत्यदेव ने पुलिस को बताया कि कहासुनी होने पर पिता ने पहले हवाई फायर किया, फिर गोली मार दी। गोली जांघ में लगने से सत्यदेव घायल हो गया। जिसकी सुचना तत्काल उप पुलिस को दी गयी, सूचना पर यूपी 112 पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसको मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया।

सत्यनारायण ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आरोपी से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिस पर उसने छीना झपटी में गोली चलने की बात कही है। मामले की जांच कराई जा रही है।

एडीओ पंचायत के0 पी0 वर्मा को रिश्वत समेत को किया गया गिरफ्तार

 महोबा में एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा एक और भ्रष्ट अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार सप्लायर के हाथों रिश्वत के पैसों का कर रहा था लेनदेन सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत जैतपुर के पद पर तैनात है कामता प्रसाद वर्मा एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ज़िले से दबोचा 13 वां भ्रष्ट अधिकारी लगातार गिरफ्तारियों के बावजूद ज़िले में जारी है भ्रष्टाचार का सिलसिला ।

एंटी करप्सन की टीम ने महोबा में एडीओ पंचायत को रिश्वत समेत दबोचा

बेलाताल में तैनात के0 पी0 वर्मा को किया गया गिरफ्तार

ग्राम पंचायतों में आपूर्ति कर्ता फर्म प्रदीप कुमार के भुगतान से जुड़ा मामला

कबरई ब्लाक के गांव के प्रकरण में तैनाती के दौरान वीडियो ने फंसाया था भुगतान

15 हजार की घूस लेते एंटी करप्सन की लखनऊ टीम ने आफिस से दबोचा

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *