पिपरी धाम में नायक परिवार के सभी सम्मानित लोगों ने बनवाया कुल देवता का मंदिर

By khabarmahoba.in Mar 5, 2022

बकरी धाम में नायक परिवार के सभी सम्मानित लोगों ने बनवाया कुल देवता का मंदिर

पूर्व अपने मूल स्थान पिपरी जिला महोबा से निकलकर संपूर्ण भारत वर्ष और अब संपूर्ण विश्व में निवासरत एका वशिष्ठ गोत्र नायक 3 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्र हुए और यह प्रशंसनीय महान कार्य नायक परिवार के एक जागरूक नवयुवक अमरीश नायक उर्फ रानू नायक द्वारा वर्षों तक कठिन परिश्रम के उपरांत संपन्न किया गया रानू नायक पारिवारिक एकता की ललक के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से कई वर्षों तक नायकों को खोजते रहे फिर एक साथ अपने मूल स्थान पिपरी में एकत्र होने का आह्वान किया एक ही आव्हानआह्वान पर समस्त भारतवर्ष के पिपरी वाले नायक पिपरी धाम में ऐसे एकत्र हुए जैसे उन सबके हृदय में अपने परिवार से मिलने की ललक तीव्र वेग से चल रही हो मिलने के बाद पिपरी धाम में जाकर देखा कि सदियों पूर्व का उस घर की जगह जहां नायकों के पूर्वज रहते थे आज भी खंडहर के रूप में पड़ी है जिस पर कोई कब्जा नहीं कर पाया स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां रात्रि में घंटी व पूजा आदि की आवाज भी प्रतिदिन आती है 

तदुपरांत तुरंत निर्णय लिया गया कि यहां अपने कुल देवता के मंदिर का निर्माण किया जाए तथा समाज कल्याण की गतिविधियों को आरंभ किया जाए और सभी के सहयोग से उसी स्थान पर विशाल कुल देवता का मंदिर निर्माण किया गया और इस वर्ष 26-27 फरवरी को तीसरा नायक महाकुंभ हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पिपरी वाले नायक महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए तथा निम्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाआगामी जनकल्याण कार्यो की रूपरेखा बनाते हुए सभी नायक परिवारों ने पीपलीधाम से जन कल्याणकारी कार्य आरंभ करने की योजना बनाई जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की गई इसमें मुख्यता नव युवकों को रोजगार प्रदान करना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बच्चियों को शिक्षा प्रदान करना तथा गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सहयोग आदि उपलब्ध करवाना प्रारंभिक तौर पर शामिल किया गया इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी नव युवकों ने लाजवाब मेहनत की जिसमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं श्री रानू नायक पलेरा इंदौर श्री संजय नायक नौगांव श्री पवन नायक नौगांव श्री कामता प्रसाद नायक चाचाजी नौगांव श्री पवन नायक लामोरा श्री सत्यम नायक लामोरा और उनकी पूरी टीम मुकेश नायक खेलो कला राघवेंद्र नायक खेलो तरुण नायक खेलो कला नंद किशोर नायक खेलो कला अनिल नायक खेलो कला हरिओम नायक बेलाताल कुलदीप नायक हरपालपुर धर्मेंद्र नायक हरपालपुर संदीप नायक खलनायक नौगांव

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *