पुलिस द्वारा नहीं की गई कार्यवाही पीड़ित पहुंचा कुलपहाड़

दबंग ग्राम प्रधान व उसके साथी गणों ने दलित व्यक्ति व उसकी पत्नी के साथ की मारपीट

अजनर थाना पुलिस द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही पीड़ित पहुंचा क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ कार्यालय 

विकासखंड जैतपुर के ग्राम पंचायत बडखेरा निवासी राजकुमार अहिरवार पुत्र प्रकाश चंद अहिरवार ने क्षेत्राधिकरी कुलपहाड़ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2022 समय करीब 8:00 बजे शाम को प्रार्थी जितेंद्र राजपूत की दुकान के यहां घरेलू – सौदा लेने के लिए गया था उसी समय घात लगाए बैठे ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राजपूत पुत्र रामसेवक राजपूत साथी गण मुकेश पुत्र बलराम राजपूत, हरगोविंद पुत्र बलराम ,बलराम पुत्र वंश गोपाल राजपूत आए और प्रार्थी को कहने लगे कि आवास हेतु ₹10000 आपके बकाया है। वह हमको दीजिए प्रार्थी द्वारा कहा गया कि आवास आने पर ही आपको पूरे पैसे दिए जाएंगे इतने में प्रार्थी के साथ जाति सूचक शब्द व गाली गलौज करने लगे जिस का विरोध करने पर राजकुमार को प्रधान व उसके साथी लात , घुसो से मारने लगे। राजकुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने आई उसकी पत्नी नीता अहिरवार ने जब रोका तो उसकी पत्नी को भी दबंगों ने मारा व महिला की इज्जत तार-तार कर दी इतना ही नहीं दबंग लोग राजकुमार को दुकान से घसीट कर घर तक ले गए ।इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और आवाज सुनी तो दबंग लोग धमकी देकर भाग गए मौके पर मौजूद जितेंद्र राजपूत व शैलेंद्र अहिरवार ने राजकुमार को बचाया तत्पश्चात सुबह से थाना अजनर में राजकुमार अपनी पत्नी व 1 महीने की बच्ची के साथ न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पीड़ित दलित राजकुमार के ऊपर मुकदमा लगाने की धमकी देकर राजीनामा का दबाव बनाने लगा। जिससे राजकुमार थाने से निकलकर घर चला गया। इसके बाद 3 तारीख को क्षेत्राधिकारी महोदय कुलपहाड़ के पास आया क्षेत्रधिकरी कुलपहाड़ ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *