प्रधान जी ने मोटर चलवाकर टंकी को भरवाया

कुलपहाड़ – विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुढारी के प्रधान पूरनलाल रैकवार ग्रामवासियो को पेयजल संकट से उबारने एवं निजात दिलाने के लिए आज दिन रविवार को तहसील कुलपहाड़ के उपजिलाधिकारी महोदय पीयूष कुमार जायसवाल से उनके सरकारी आवास पर जाकर मिले और उन्हें अवगत कराया की साहब अभी भी ग्रामवासियो को पानी नहीं मिल पा रहा क्योंकि जल निगम के अधीक्षण अभियंता सन्देश तोमर अपनी मनमानी और घोर लापरवाही पर आमादा है। जिसके चलते ग्रामीणों तक जलआपूर्ति नहीं पहुंच पाती जबकि पेयजल के सम्बन्ध में दिन शुक्रवार को मण्डलायुक्त महोदय को भी मुढारी की महिलाओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोककर ज्ञापन सौपा था। यह जानकर उपजिलाधिकारी महोदय ने प्रधान पूरनलाल को आश्वाशन दिया की बहुत ही जल्द गांव में पेयजल आपूर्ति चालू करवा दी जायेगी। इसके बाद भी ग्राम प्रधान एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते और ग्रामीणों का दर्द समझते हुए जैतपुर फ़िल्टर पर जा पहुचे और वहां पर विभिन्न प्रकार की पड़ी खराबियों का उन्होंने बारीकी से स्थलीय निरिक्षण किया और विधुत सम्बन्धी समस्याओं के लिए लाइनमैन को बुलाकर तुरंत सही करवाया और मोटर चलवाकर टंकी को भरवाया अतः इस नेक काम के करवाने से पूरे गांव में उनकी सराहना और प्रशंशा हो रही है।

KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *