ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

By khabarmahoba.in Dec 5, 2021

ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई संपन्न 

एसके महाविद्यालय के निकट ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

 जैतपुर के ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया । प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के बेलाताल, बिहार, कुढई , खमा,रगौलिया बुजुर्ग ,नगारा डांग सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया । 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका दौड़ में कन्या प्राथमिक विद्यालय नगारा डांग की मनीषा प्रथम तो वहीं प्राथमिक विद्यालय खमा की दीक्षा द्वितीय रही । 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में कन्या कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैतपुर की फिजा प्रथम तो वहीं प्राथमिक विद्यालय भगारी की अनीता द्वितीय रही । 200 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कन्या प्राथमिक विद्यालय नगारा डांग की मनीषा प्रथम तो वही कंपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैतपुर की फिजा द्वितीय रही। प्राथमिक स्तर बालक खोखो में कुड़ई टीम विजेता रही तो वही उपविजेता लाडपुर रही कबड्डी में एनपीआरसी कुड़ई की टीम विजेता व उपविजेता जैतपुर की टीम रही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरव शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक आदित्य मणि शर्मा , जगत वर्मा शिक्षक , हरिश्चंद्र, जगमोहन वर्मा , विनोद कुमार , भरत लाल अनुरागी ,सुधीर सोनी सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही

ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने विजेता छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने अपने संबोधन में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की व कहा कि खेलकूद मानसिक व शारीरिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है बच्चों की शिक्षा व खेलकूद के लिए संसाधन की कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा मेरी शुभकामनाएं बच्चों के साथ हैं कि वह जिला एवं राज्य स्तर पर जैतपुर ब्लॉक का नाम रोशन करे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस की भीड़ रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *