मजार की कमी के चलते, मंदिर तोड़ बनाई मजार

By FREE THINKER Nov 5, 2021

ग्रामीणों की पुलिस से झड़प

पनवाड़ी। लगता है कुछ लोगों को मस्जित में भी जगह नहीं मिल पा रही तभी तो बेचारो को मंदिर तोड़कर मजार बनाने की जरूरत पड़ गई या आपस में झगड़े करवाने के लिए ऐसा कर देते हैं। अब जिला महोबा में साईं बाबा मंदिर व प्राचीन चबूतरे से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर रातों रात मजार बनाने के मामले में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हुई। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस ने मजार को हटवा दिया।

मामला महोबा में पनवाड़ी के ग्राम पंचायत बुड़ेरा के मजरा सिमरिया का है जहां नदी के पास साईं बाबा मंदिर है। बुधवार की रात अराजकतत्वों ने नदी के पास स्थित साईं बाबा जी का मंदिर व एक प्राचीन चबूतरे से साईं बाबा की मूर्ति हटा दी गई और उसकी जगह रातोंरात मजार बनाकर हरे झंडे लगा दिए गए। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो पता चला किसी ने इतना बड़ा काण्ड कर दिया था। इससे गांव वालों में तनाव पैदा हो गया। 

कुछ देर में तमाम भक्त मंदिर स्थल पहुंच गए और तत्काल मजार हटवाकर मूर्ति की स्थापना कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय, थानाध्यक्ष पनवाड़ी शिवआसरे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच की। एसडीएम कुलपहाड़ व थाना पनवाड़ी पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देेेते हुए मजार को अलग कराकर हरे झंडे हटवाए, तब ग्रामीण शांत हुए। हालांकि तनाव को देखते हुए मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

बाद में एसडीएम की मौजूदगी में मजार को हटवाकर मंदिर को सफेद रंग से पुतवाया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से घटना की तहरीर एसडीएम व थानाध्यक्ष को सौंपी। शाम को अपर एसपी आरके गौतम व एडीएम रामसुरेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि मंदिर में पूर्व की भांति पूजा-अर्चना होगी।

बुड़ेरा गांव के लोग साईं बाबा मंदिर में रातोंरात मजार बनाए जाने की घटना के पीछे ग्रामीण किसी सिरफिरे या अराजकतत्व का हाथ नहीं मान रहे हैं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत निर्माण कराए जाने की बात कह रहे हैं।

हरकिशन, मूलचंद्र, राजू, रविंद्र आदि का कहना है कि वर्षों से इस स्थान पर पूजा-अर्चना होती आ रही है लेकिन रातोंरात निर्माण कराया जाना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। सामूहिक रूप से अवैध निर्माण कराया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Update

अराजक तत्वों के इस व्यवहार के लिए प्रशासन के द्वारा पुलिस बल का इंतजाम किया गया। ताकि आज कोई बड़ी मुश्किल न हो।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *