खबर महोबा से
*शहर में भाजपाइयों ने अनोखे अंदाज़ में निकाली बुलडोज़र यात्रा*
*बुलडोजर चला तूफानी चाल देख गुंडे माफिया हुए बेहाल*
*अनोखे अंदाज में माफ़िया-गुंडाराज पर लगाम के लिए भाजपा को वोट देने की अपील*
*महोबा -भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए महोबा मुख्यालय में एक अनोखे अंदाज में जोर शोर और बुलंद नारों के साथ बुलडोजर यात्रा निकाली गई इस दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस , बहुजन समाज पार्टी ,और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की है वही जय श्रीराम के नारों से महोबा शहर की सड़कें गूंज उठी*
*गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद 230 विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी राकेश गोस्वामी के पक्ष में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनता से वोट मांगने के लिए बेहद अनोखा अंदाज में बुलडोजर यात्रा निकाली। जुलूस के दौरान गुंडे माफियाओं एवं अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का डंका बजाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनमानस से आव्हान किया*
*बिहारीलाल गाडगे बुंदेलखंड प्रभारी समाचार पत्र गाडगे संदेश ब्यूरो चीफ दैनिक अमर भारती आल्हा चौक हाथी की पूंछ वाली गली में स्पष्ट कार्यालय सिर्फ खबरों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 99 35 2866 2693 6902 9994*