मामूली विवाद पर युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला

By FREE THINKER Dec 14, 2021

खाने पीने के दौरान दोस्तों के बीच हुआ विवाद

अजनर, महोबा। ग्राम महुआ बांध में साथ खाने पीने के दौरान दोस्तों के बीच हुआ विवाद शाम को गहरा गया। गुस्साए युवक ने दोस्त महेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने गांव के चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक की मां लाड़कुंवर ने कमलेश, राजकुमार, छोटू और टूटियां के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि खाने पीने की हुई पार्टी से बढ़े विवाद के बाद वारदात होने की बात सामने आई हैं। मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

घटना ब्लाक जैतपुर के गांव महुआ बांध की है जहाँ के निवासी कमलेश और उसके साथी महेश (16), राजकुमार, छोटू, टुटियां गांव में साथ-साथ मजदूरी करते थे। ग्रामीणों के मुताबिक पांचो दोस्तों की पार्टी का प्रोग्राम था जिसके लिए रविवार की दोपहर चारों लोगों ने साथ बैठकर खाया पिया। इसी दौरान महेश और कमलेश (25) में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय साथ मौजूद दोस्तों ने बीच बचाव कर दोनों की लड़ाई टाल दिया। लेकिन शाम को गांव में फिर से दोनों का सामना हो गया। दोपहर को हुए विवाद में गाली गलौज को लेकर बढ़ी बातचीत के बाद कमलेश घर गया और कुल्हाड़ी से रास्ते में आ रहे महेश पर हमला कर दिया। हमले में महेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। महेश के परिजन उसे जैतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जा में लेकर पंचनामा भर कर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *