युवक और उसकी पत्नी पर किया गया जानलेवा हमला

थाना अजनर अंतर्गत ग्राम बेरी मे हुआ खूनी संघर्ष

हमेशा सुर्खियों में रहने वाला थाना अजनर मे एक बढ़ी घटना घटी है. जिससे पूरे गाँव में भय का माहौल पनप रहा है। अपराधियों मे पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन घटनाये बढ़ती जा रही है थानांतर्गत ग्राम बेरी मे खूनी संघर्ष हुआ है।

 ग्राम बेरी के रहने वाले रतन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर मे बताया कि वह गाव मे चौकीदार का काम भी करता है। ग्राम बेरी निवासी रतन रेकवार पुत्र बौरा उम्र 50 वर्ष अपनी पत्नी कुसुम के साथ खेत पर कार्य कर रहा था। उसी वक़्त गाव के ही रहने  वाले राम किशन राजपूत पुत्र कुंजी लाल राजपूत, गंगा चरण राजपूत पुत्र राम किशन राजपूत, सुनील पुत्र राम किशन राजपूत लोग खेत पर आए और मेरी पत्नि को पकड़ने लगे जिसके बचाव के लिए मैं वहा पर गया तो मुझे और मेरी पत्नी को कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। कुल्हाड़ी के प्रहार से रतन के सिर मे गंभीर चोट एवं उसकी पत्नी के हाथ मे भी चोट आयी है। रतन व उसकी पत्नी का आरोप है कि उक्त दबंग लोगों से कुछ दिन पहले खेतों को लेकर झगड़ा हुआ उसी को लेकर आज महिला के साथ मारपीट और छीना झपटी कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। रतन का भाई उसको  उसकी पत्नि को ट्रैक्टर मे लेकर थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुचे। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर स्वस्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया। हालत गंभीर होने पर रतन व उसकी पत्नी को जिला चिकित्सालय महोबा रेफर कर दिया गया है. 

उधर थाना प्रभारी लाखन सिंह का कहना है दोनों पक्षों मे खेत की मेड़ को लेकर मारपीट हुयी है जिसमें दोनों पक्ष घायल हो गए हैं एक घायल झाँसी भी रिफर किया गया है वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

                     नीरज राजपूत चीफ एडिटर खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *