राजा का बज गया बाजा

तीन दिवसीय याेग शिविर की शुभारंभ

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में यागवेलनेस सेंटर चरखारी के याेग प्रशिक्षक बिकरण एवं उमेश त्रिपाठी के द्वारा कॉलेज की छात्राओं काे स्वस्थ रहने एवं काेविड 19 से बचाव हेतु याेगासन एवं अनुलाेम विलाेम, भ्रामरी,कपालभांति,एवं ध्यान आदि प्राणायामाें के बारे में बताया।  विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सराेज गाेस्वामी ने छात्राओं काे याेग के महत्व एवं उपयाेगिता के बारे में बताया एवं छात्राओं काे याेग के लिए प्राेत्साहन किया। विद्यालय स्टॉप अध्यापिका श्रामती सुषमा, प्रियंका, मंजुलता, कु.निधि सेन आदि उपस्थित रहीं एवं याेग किया। 

भागवत कथा

महोबा के जिला परिषद मैदान में 23 दिसम्बर से आरम्भ हो रही श्री बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा के क्रम में आज नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने हिस्सा लिया।

अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल

थाना महोबकंठ पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त शैलेन्द्र राजा उम्र 20 वर्ष को किया गिरफ्तार।

ख़बर महोबकंठ थाने की है जहां एक युवक शैलेंद्र राजा पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया में अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल कर दी। जिसको महोबकंठ थाने की पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास 01 देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *