खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों में बच्चे अब न केवल कैरियर बना सकते हैं बल्कि नाम व दाम भी कमा सकते हैं। उक्त विचार महोबा – हमीरपुर – बांदा से विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर ने व्यक्त किए। नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में बुधवार को बाल महोत्सव व वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करते हुए एमएलसी जितेन्द्र सेंगर ने कहा कि आरबीपीएस जिले का इकलौता ऐसा स्कूल है जो पढ़ाई के साथ साथ खेलों, सह शैक्षणिक गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के तराशने का काम करता है।
दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह सेंगर ने ध्वजारोहण व स्पोर्टस एंथम के बाद बच्चों को खेल भावना के लिए खेल शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्पोर्टस कैप्टन अनन्या सैनी , वाइस कैप्टन अतीका मंसूरी , मास्टर स्कूल फ्लैग युवराज सिंह व मिस स्कूल फ्लैग निष्ठा सिंह ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। इस अवसर पर स्कूल के चारों हाउस आकाश , पृथ्वी , सृष्टि व सागर हाउस के छात्रों ने शानदार मार्च पास्ट से सभी का मन मोह लिया।
खुशी अहमद , श्रेया अग्रवाल , प्रज्ञा त्रिपाठी , परनील अग्निहोत्री , मयंक सिंह , प्रतीक्षा राजपूत , नीरज विश्वकर्मा व पीयूष मिश्रा ने स्पोर्टस टार्च रिले रेस के साथ पदार्पण हुआ। स्पोर्टस बैंड का राह में पुष्प बिछाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह सेंगर में गुब्बारों को हवा में उड़ाकर खेल महोत्सव के शुरुआत की घोषणा की।
जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी ने छात्रों से कहा कि वे बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिताओं में भाग लें व अनुशासन में रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना सिंह , अमित प्रताप सिंह , डा. कमलेश सक्सेना , डा. लक्ष्मीनारायन अग्रवाल , डा. आत्मप्रकाश , राधेलाल यादव , बलवीर सिंह , मानवेन्द्र सिंह , आनंद द्विवेदी , रोहित सक्सेना , शरद अरजरिया मौजूद रहे।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल , प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रवाल व प्रमोद कुमार अग्रवाल ने अतिथियों को बैज लगाकर व गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन देवदत्त चौबे सर व छात्राओं कशिश खान व छवि शर्मा ने किया। उद्घाटन सत्र में सीनियर टीमों के बालक वर्ग में कबड्डी व बालिका वर्ग में खो खो का मुकाबला हुआ।
KHABAR MAHOBA News